17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चूरू

VIDEO: पड़ाव 7 वें दिन भी जारी रहा

अखिल भारतीय किसान सभा के नेतृत्व में जिला मुख्यालय पर बीमा क्लेम क्रॉप कटिंग से देने व कृषि कुओं पर पूरी बिजली देने सहित विभिन्न मांगों को लेकर चल रहा पड़ाव 7 वें दिन भी जारी रहा। आंदोलन के तहत सरदारशहर विधायक अनिल शर्मा के निवास पर प्रदर्शन करने का कार्यक्रम था, लेकिन प्रदर्शन के चलते सरदारशहर विधायक अपने प्रतिनिधि के रूप में पंचायत समिति के उप प्रधान व छोटे भाई केसरीचंद शर्मा को पड़ाव स्थल भेजा।

Google source verification

चूरू. अखिल भारतीय किसान सभा के नेतृत्व में जिला मुख्यालय पर बीमा क्लेम क्रॉप कटिंग से देने व कृषि कुओं पर पूरी बिजली देने सहित विभिन्न मांगों को लेकर चल रहा पड़ाव 7 वें दिन भी जारी रहा। आंदोलन के तहत सरदारशहर विधायक अनिल शर्मा के निवास पर प्रदर्शन करने का कार्यक्रम था, लेकिन प्रदर्शन के चलते सरदारशहर विधायक अपने प्रतिनिधि के रूप में पंचायत समिति के उप प्रधान व छोटे भाई केसरीचंद शर्मा को पड़ाव स्थल भेजा। उन्होंने किसानों से ज्ञापन लिया और उनके आंदोलन का समर्थन किया। इस मौके पर राज्य महामंत्री छगनलाल चौधरी ने कहा की बीमा क्लेम व बिजली मांग को लेकर आंदोलन जीत तक जारी रखेंगे। जिला अध्यक्ष इंद्राज सिंह ने बताया की जिले के किसान महापड़ाव को सात दिन बीत गए लेकिन सरकार ने अभी तक सुध नहीं ली है। पड़ाव पर आम आदमी पार्टी के सतीश पूनिया के नेतृत्व में किसान आंदोलन का समर्थन किया। राज्य कमेटी सदस्य निर्मल प्रजापत ने बताया कि किसान सभा शुक्रवार को सांसद आवास पर प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया जाएगा। इसके बाद शीघ्र ही आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जाएगी। पड़ाव स्थल पर चिमनाराम पांडर, रामकृष्ण छींपा, विकी सोनी, काशीराम सारण, सावरमल डूडी, रणसिंह भांभू, मदनलाल जाखड़ आदि ने किसानों को संबोधित किया।

सिधमुख. किसानों ने मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से किसानों ने खरीफ फसल 2021 का बीमा क्रोप कटिंग से देने की मांग की। किसानों ने बताया कि 2021 की खरीफ फसल अतिवृष्टि से गल कर नष्ट हो गई थी। लेकिन एसबीआई इंश्योरेन्स कम्पनी सेटेलाइट के आधार पर बीमा क्लेम दे रही है। जो कि बिल्कुल गलत है। इस दौरान महावीर प्रजापत, मोहन शर्मा, हरिराम, महेन्द्र भाकर,महेन्द्रसिंह, बलवीर बेनीवाल, सुभाष तरड़, जयवीर बेनीवाल, अजित सहारण, सोमवीर सांगवान ने ज्ञापन िदया।