रतनगढ़. कस्बे के एक मदरसे में मौलवी ने शनिवार को एक 12 वर्षीय बालक से कुकर्म किया। रविवार को मामले का खुलासा होने पर हंगामा हुआ तो हरकत में आई पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के मुताबिक गांव पहचानपुरा पीएस बिगोद जिला भीलवाड़ा निवासी मौलवी मो. इकबाल (२३) वार्ड 28 स्थित मदरसे में बच्चों को तालीम देता है। शनिवार सुबह करीब ११ बजे मदरसे में आरोपी मौलवी इकबाल ने पीडि़त बालक को मदरसे में रोक लिया और कुकर्म की वारदात को अंजाम दिया। रविवार सुबह पीडि़त ने अपनी मां को सारा घटनाक्रम बताया। मां ने घर के अन्य परिजनों को इस बारे में बताया तो वे भी आक्रोशित हो गए। परिजन मदरसे के पास पहुंचकर मौलवी से मारपीट करने लगे। इस दौरान मोहल्ले के अन्य लोगों ने बीच-बचाव कर आरोपी मौलवी को वहां से भगा दिया। आरोपी भाग कर किसी दूसरी मस्जिद में जाकर छिप गया और वहां से रिको औद्योगिक क्षेत्र चला गया। सूचना पर एएसआई नंदलालसिंह मय स्टाफ मौके पर पहुंचकर पीडि़त बालक व उनके परिजनों से बात की। पुलिस की समझाइश व प्रश्रय से आश्वास्त पीडि़त पक्ष ने थाने पहुंचकर मौलवी के विरुद्ध रिपोर्ट दी। तलाश करते हुए पुलिस ने आरोपी मौलवी को रिको औद्योगिक क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने पीडि़त बालक के पिता की रिपोर्ट के आधार पर आरोपी के विरुद्ध संबंधित धाराओं मेें मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। मामले की जाच सीआई हरजिंदर सिंह करेंगे।