चूरू. जिला मुख्यालय स्थित राजकीय बागला उमावि में जोधपुर, चूरू व बीकानेर संभाग के नौ जिलों के माध्यमिक शिक्षा से संबंधित समस्त कार्मिकों के लंबित व बकाया प्रकरणों के निस्तारण के लिए आयोजित शिविर का शुभारंभ शुक्रवार को हुआ।
शिविर समन्वयक एडीईओ संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा चूरू ओमप्रकाश फगेडिय़ा ने बताया कि संयुक्त निदेशक माध्यमिक शिक्षा निदेशालय बीकानेर नूतन बाला कपिला, सहायक निदेशक शारदा ढाका, राजेंद्र मील, श्रवण चौधरी, सुरेंद्र सिंह भाटी के नेतृत्व में तीनों संभागों के सभी संयुक्त निदेशक, डीईओ माध्यमिक व प्रारंभिक कार्यालयों के अधिकारियों-कर्मचारियों ने प्राप्त परिवेदनाओं के निस्तारण की कारवाई शुरू की। कार्यालय निदेशक माध्यमिक शिक्षा राजस्थान बीकानेर की ओर से दो जून तक चलने वाले शिविर में पहले दिन आए शिक्षकों व कर्मचारियों ने अपनी परिवेदनाएं संबंधित अधिकारियों को सौंपी। जिन कार्मिकों के प्रकरणों का निस्तारण शिविर में नहीं हो सका। उन्हें समाधान के लिए समय दिया गया। शिविर में सुबह ही शिक्षकों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हुआ जो दोपहर तक जारी रहा। विद्यालय में लगाए गए काउंटर पर शिक्षकों की परिवेदनाओं का रजिस्ट्रेशन कर सक्षम स्तर पर पहुंचाया गया। शिविर में बीकानेर, चूरू, झुंझुनूं, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, सीकर, बाड़मेर, जोधपुर व जैसलमेर सहित कुल नौ जिलों के कर्मचारी आए। जिले से डीईओ अमरसिंह पचार, एडीईओ कमलेश तेतरवाल, रविंद्र कृष्णिया, मनीष चाहर, लेखाधिकारी शिशुपाल सहित मंत्रालयिक कर्मचारी शिविर में जुटे रहे।
तीन संभागों की एक हजार 516 परिवेदनाएं
शिविर में शुक्रवार दोपहर तक तीनों संभागों के नौ जिलों से एक हजार 516 परिवेदनाएं मिली। जिनमें झुंझुनूं जिले की कुल 415 परिवेदनाएं प्राप्त हुई। उनमें से जिला स्तर की 178 में से 119 का निस्तारण कर दिया गया। बाकी दो दिवस में निस्तारित की जाएंगी। शेष 140 संयुक्त निदेशक चूरू व 97 निदेशालय बीकानेर के अधिकारियों को सुपुर्द की गई है। तीन दिन में सभी परिवेदनाओं के निस्तारण के लिए प्रयास किए जाएंगे।
भीषण गर्मी से परेशान रहे शिक्षक-कर्मचारी
शिविर में आने वाले शिक्षकों-कर्मचारियों के लिए विद्यालय में हालांकि कूलर-पंखों व टैंट आदि के इंतजाम किए गए। मगर भीषण गर्मी में बेहाल महिला कर्मचारी इधर-उधर भटकती नजर आई। अपने बच्चों को लेकर पहुंची अनेक महिला कर्मचारी अधिक परेशान रही।
काउंटर लगाकर किया रजिस्ट्रेशन
शिविर में आने वाले शिक्षकों के लिए जिला वाइज अलग-अलग काउंटर लगाए गए। जहां उनकी परिवेदनाओं का रजिस्ट्रेशन किया गया। इस दौरान रेसला के कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष भंवरलाल गुर्जर, जिलाध्यक्ष रामकुमार खीचड़, राजस्थान राज्य संयुक्त कर्मचारी महासंघ के प्रदेश उपाध्यक्ष त्रिलोक किलका, राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत के प्रदेश महामंत्री आरिफ खान आदि ने अनेक शिक्षकों की परिवेदनाएं संयुक्त निदेशक राजस्थान के समक्ष रखकर निस्तारण करवाया।
शिविर में इन समस्याओं का हुआ निस्तारण
-पेंशन, सेवानिवृति आदेश, अदेय प्रमाण पत्र आदि।
-एसीपी/वरिष्ठता/चयनित वेतनमान
-वेतन स्थिरीकरण/ निर्धारण
-अवकाश स्वीकृति प्रकरण
-परीविक्षा काल पूर्ण होने पर नियमित वेतन निर्धारण/स्थाईकरण
-वरिष्ठता सूची में नामांकन/योग्यता अभिवृद्धि/ संशोधन परिवद्र्धन/ विलोपन प्रकरण
-लंबित विभागीय जांच प्रकरण की मोनेटरिंग एवं निस्तारण की कार्रवाई
-पदोन्नति विषयक परिवेदना
-वेतन भुगतान संबंधी प्रकरण
-अन्य कोई सेवा व लेखा संबंधी प्रकरण