चूरू. पीटीईटी व बीएससी बीएबीएड चार वर्षीय इंटीग्रेटेड कोर्स की परीक्षा 12 मई को जिले के चूरू, रतनगढ़ व सरदारशहर उपखंड मुख्यालयों पर दोपहर दो से शाम पांच बजे तक होगी।
परीक्षा को लेकर नियुक्त जिला समन्वयक डा. जेबी खान के मुताबिक परीक्षा को लेकर जिले में 53 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जिनमें 29 चूरू, 12 सरदार शहर व 12 रतनगढ़ में होंगे। तीनों केंद्रों के लिए 15 हजार से अधिक अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। परीक्षा के दौरान नकल सहित अन्य अवांछित गतिविधियों की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन की ओर से चार उडऩदस्ता टीमें गठित की गई हैं। जिनमें से दो चूरू व एक-एक सरदारशहर-रतनगढ़ के परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करेंगी। इसके अलावा परीक्षा की नोडल एजेंसी डूंगर कॉलेज बीकानेर की ओर से पांच उडऩदस्ता टीमें गठित की गई हैं। जिनमें तीन चूरू व एक-एक सरदारशहर व रतनगढ़ के परीक्षा केंद्रों पर नजर रखेंगी।
मोबाइल-कैलकुलेटर पर रहेगा प्रतिबंध
परीक्षा के नोडल ऑफिसर जिला परिषद के एसीईओ नरेंद्र चौधरी ने बताया कि परीक्षा केंद्र पर मोबाइल, कैलकुलेटर या अन्य कोई इलेक्ट्रोनिक्स डिवाइस या अन्य कोई वस्तु ले जाने पर पूर्णतया प्रतिबंध रहेगा। अभ्यर्थी को अपने साथ लाल व काला बॉलपैन, अपना प्रवेश पत्र व पहचान का कोई भी एक दस्तावेज लाना होगा।
हर केंद्र पर तैनात होगी पुलिस
जिला समन्वयक डा. खान के मुताबिक परीक्षा की सामग्री प्राप्त हो चुकी है। हर केंद्र पर एक ऑब्जर्वर, दो पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। शुक्रवार को जिला परिषद सभागार में परीक्षा को लेकर संबंधित केंद्राधीक्षकों व ऑब्जर्वर को प्रशिक्षण दिया गया। इसमें परीक्षा के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों व उत्तर पुस्तिका संग्रहण तथा जमा करवाने के बारे में जानकारी दी गई। इस मौके पर सांवरमल गुर्जर, सोमेश शर्मा, मूलचंद, बुधकुमार वर्मा, भंवरलाल गुर्जर, रामकुमार खीचड़, आरिफ खान आदि मौजूद थे।