चूरू. प्रजापति समाज उत्थान समिति चूरू की ओर से गुरुवार को भूमाफिया के विरोध में जन आक्रोश रैली निकालकर उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की। समिति की जमीन पर पहले सभा हुई। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि भूमाफिया के मंसूबों को कामयाब नहीं होने दिया जाएगा। समाज के लोगों ने बताया कि ये जमीन संस्था के नाम रजिस्ट्रर्ड है। ये जमीन कानून की दृष्टि से समिति के पास है। इस पर चन्द्रप्रकाश ने भूमाफिया से सांठ-गांठ कर फर्जी तरीके से कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर फजी विक्रय पत्र उप पंजीयक कार्यालय चूरू के समक्ष पेश कर जमीन को अपने नाम करवाना चाहते हैं। इन लोगों ने एक जून को जमीन पर कब्जा करने की नियत से प्रयास किया था, लेकिन समाज के लोगों के विरोध के चलते उस दिन वापस लौट। भूमाफिया समाज के लोगों को धमकी देकर भी गए। इसके बाद समिति स्थल से समाज के लोग रैली के रूप में कलक्ट्रेट तक पहुंचे। उन्होंने भूमाफिया के खिलाफ प्रदर्शन किया। जिला कलक्टर से संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। रैली के बाद समाज के लोगों की ओर से ज्ञापन दिया गया। रैली में समाज के लोगों नारे लगाए। ज्ञापन देने वालों में प्रदेश कुम्हार महासभा के प्रदेश महामंत्री चन्द्रराम गुरि, प्रजापति सेवा समिति के अध्यक्ष रामचन्द्र तूनवाल, प्रजापति समाज उत्थान समिति के अध्यक्ष सुरेाश प्रजापत, सरंपच संजय, छगनलाल, दौलतराम, विष्णु,श्रीचंद पैसिया, लिखमीचंद बबेरवाल, गोपालराम बबेरवाल, सोहनलाल किरोड़ीवाल, सोहनलाल किरोड़ीवाल, ओमप्रकाश, किशनलाल, लिखमाराम, कन्हैयालाल टाक, सुनील, सुरेन्द्र कुमार, महेन्द्र चंदवा सहित अनेक लोग शामिल थे।
ये है मांगपत्र