सरदारशहर. तहसील के गांव कंवलासर के किसानों ने आम रास्ते पर अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर बुधवार को तहसील कार्यालय के आगे लेट कर प्रदर्शन किया। किसानों ने बताया कि करणीसर जाने वाले कटानी रास्ते के पास ओमप्रकाश पुत्र मोहनलाल चोटिया निवासी कंवलासर का खेत है। उसके एवं गोचर भूमि के बीच से ये रास्ता गुजरता है। इस रास्ते की भूमि व कुछ गोचर भूमि पर ओमप्रकाश ने पट्टी एवं तार लगाकर अतिक्रमण कर रखा है। इस गोचर भूमि पर जिला कलेक्टर के आदेश 12 जुलाई 2021 के द्वारा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खेल मैदान कंवलासर के लिए भूमि आवंटित की गई। उसके पश्चात जिला कलेक्टर द्वारा नरेगा योजना अंतर्गत खेल मैदान के निर्माण कार्य की स्वीकृति जारी की गई एवं पंचायत समिति द्वारा खेल मैदान की चारदीवारी का कार्य भी स्वीकृत किया गया। खेल मैदान का निर्माण कार्य एवं चारदीवारी का निर्माण ग्राम पंचायत द्वारा करवा दिया गया। जिसके कारण अस्थाई रास्ता बंद हो गया और कटानी रास्ते पर ओमप्रकाश ने अतिक्रमण कर रखा है। जिसकी शिकायत तहसीलदार को की गई। तहसीलदार द्वारा मामले में जांच कर ओमप्रकाश को दोषी मानते हुए 6 माह पहले अतिक्रमण हटाने का आदेश पारित किया गया। जिस पर आज दिन तक कोई कार्रवाई नहीं हुई और अतिक्रमण यथावत है। आम रास्ते पर अतिक्रमण से करीब 100 खेतों के काश्तकार अपने खेतों में नहीं जा पा रहे हैं एवं बुवाई नहीं कर पा रहे हैं। इस अवसर पर शंकरलाल चोटिया, हनुमानाराम कड़वासरा, पन्नालाल नायक, केसुराम कड़वासरा, सवाईङ्क्षसह शेखावत, देसाराम मेघवाल, गीताराम कड़वासरा, अर्जुनराम झोरड़, भजनलाल मेघवाल, देवीलाल नायक, ख्यालीराम जाखड़, भादूराम कड़वासरा, चुन्नीलाल बाना, जेठाराम कड़वासरा, गणपतदास स्वामी, दीनदास स्वामी, सुखाराम कड़वासरा, रामकिशन चोटिया आदि ने करीब 5 घंटे तक तहसील कार्यालय के आगे लेट कर प्रदर्शन किया। दोपहर करीब 2 बजे तहसीलदार कमलेश महरिया ने महंगाई राहत कैंप से तहसील कार्यालय पहुंचकर किसानों से वार्ता की और 2 दिन में दोबारा सीमा ज्ञान करवाकर रास्ता खुलवाने का भरोसा दिया। तब जाकर किसानों ने अपना धरना समाप्त किया।