17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चूरू

Video News- श्री डूंगरगढ़ प्रकरण के विरोध में सरदारशहर बन्द रहा

चूरू (सरदारशहर). श्रीडूंगरगढ़ में नाबालिग लड़की के लापता होने के मामले ने अब तूल पकड़ लिया है। मामले को लेकर विभिन्न संगठनों के आह्वान पर मंगलवार को सरदारशहर स्वत:स्फूत बन्द रहा। व्यापारियों ने भी बंद का समर्थन करते हुए अपने प्रतिष्ठान बंद रख रखकर सहयोग किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने मुख्य बाजार, शिव मार्केट, लेडीज मार्केट सहित मुख्य मार्गो पर रैली निकाल कर विरोध जताया। आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने सरकार विरोधी नारे लगाकर जमकर प्रदर्शन किया।

Google source verification

चूरू

image

Vijay

Jul 05, 2023

जगह-जगह पुलिस के जवान तैनात
चूरू (सरदारशहर). श्रीडूंगरगढ़ में नाबालिग लड़की के लापता होने के मामले ने अब तूल पकड़ लिया है। मामले को लेकर विभिन्न संगठनों के आह्वान पर मंगलवार को सरदारशहर स्वत:स्फूत बन्द रहा। व्यापारियों ने भी बंद का समर्थन करते हुए अपने प्रतिष्ठान बंद रख रखकर सहयोग किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने मुख्य बाजार, शिव मार्केट, लेडीज मार्केट सहित मुख्य मार्गो पर रैली निकाल कर विरोध जताया। आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने सरकार विरोधी नारे लगाकर जमकर प्रदर्शन किया। मामले की गंभीरता को देखते हुए एहतियात के तौर पर थानाधकारी सतपाल विश्नोई ने पुलिस जाब्ते के साथ मुख्य बाजार, सब्जी मंडी व अन्य जगहों पर गस्त करते हुए लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। वहीं पुलिस की छोटी-छोटी टुकडयि़ा शहर के अलग-अलग स्थानों पर तैनात की गई। प्रदर्शन कर रहें लोगों ने बताया कि बीकानेर जिले के श्री डूंगरगढ़ तहसील के एक निजी विद्यालय में पढऩे वाली नाबालिग लड़की को उसी की टीचर ने बहला-फुसलाकर अगवा कर लिया है। घटना के इतने दिनों बाद भी शासन प्रशासन के हाथ खाली है वहीं परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। जिससे राजस्थान भर में भारी आक्रोश है। लोगों ने कहा कि अगर समय रहते नाबालिग को बरामद कर आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो प्रदेश भर में बड़ा आंदोलन किया जाएगा। प्रदर्शन के बाद मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज के लोग एवं अन्य संगठन के पदाधिकारी प्रकरण में चल रहे धरना प्रदर्शन में शामिल होने के लिए गांधी चौक से गाडिय़ों में सवार होकर श्रीडूंगरगढ़ के लिए रवाना हुए।