आकाशीय बिजली गिरी: वार्ड 45 का है मामला
चूरू. सरदारशहर. वार्ड 45 गौशाला बास में गत दिनों बिजली गिरने से तेज धमाके के साथ दो ट्रांसफार्मर जल गए। बिजली गुल होने पर वार्ड के लोगों ने जोधपुर डिस्कॉम के अधिकारियों को फोन पर सूचना दी। सूचना पर निगम के कर्मचारी मौके पर पहुंचे तो मालूम हुआ कि दोनों ट्रांसफार्मर जल गए हैं। विद्युत विभाग के लाइनमैन किशन मीणा ने बताया कि वार्ड 45 में लाइट नहीं होने की सूचना मिली, मौके पर आकर देखा तो पाया कि गौशाला के पास लगे 250 केवी व 40 केवी दोनों ट्रांसफार्मर आकाशीय बिजली गिरने से जल गए। तुरंत अधिकारियों को सूचना दी। विधायक अनिल शर्मा के निर्देशानुसार एईएन घनश्याम मीणा व जेईएन प्रेमनाथ मीणा के प्रयासों से रतनगढ़ से 315 केवी एवं 40 केवी का ट्रांसफार्मर मंगवा गया। जिन्हें स्थापित कर मोहल्ले व ट््यूबेल कि विद्युत सप्लाई शुरू कर दी है। पूर्व पार्षद महावीर माली ने बताया कि रात करीब साढे 3 बजे के आसपास जोरदार धमाका हुआ और मोहल्ले की लाइट चली गई। सुबह पता चला कि आकाशीय बिजली गिरने से दोनों ट्रांसफार्मर जल गये हैं। अधिकारियों के अनुसार ट्रांसफार्मर यहां उपलब्ध नहीं होने पर लोगों के साथ जाकर विधायक अनिल शर्मा को अवगत करवाया। विधायक ने विभाग के उच्चाधिकारियों से बात कर ट्रांसफार्मर की व्यवस्था रतनगढ़ से करवाई।
ट्रांसफार्मर आते ही तुरंत कर्मचारियों ने शाम करीब साढे 5 बजे विद्युत सप्लाई सुचारू रूप से शुरू कर दी है। गौरतलब है कि दो ट्रांसफार्मर एक साथ जलने से जहां विद्युत विभाग को करीब 9 लाख का नुकसान हुआ है वहीं 300 घरों की बिजली करीब 20 घंटे तक गुल रही। आखिरकार शाम साढे 5 बजे विद्युत सप्लाई शुरू हुई तो मोहल्ले वासियों ने राहत की सांस ली। इस अवसर पर रतनलाल तिवाड़ी, गंगाराम माली, रामलाल सोनी, सत्यनारायण कठौतिया, संजय जोशी सहित विद्युत विभाग की ओर से रमन लांबा, किशन मीणा, अनिल व पवन सैनी आदि मौजूद रहे।