मुंबई। IPL में बीती रात चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ मुंबई इंडियंस ने इस टूर्नामेंट की दूसरी जीत दर्ज की। वहीं टूर्नामेंट में चेन्नई की ये पहली हार थी। इस मैच में टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या पूरी लय में नजर आए। पांड्या ने पहले तो बल्लेबाजी में और फिर बाद में गेंदबाजी में अपने जलवे दिखाए।
हार्दिक पांड्या ने कल के मैच में 8 गेंदों में 25 रन की तूफानी पारी खेली। इस पारी में पांड्या ने सिर्फ एक चौका और तीन लंब छक्के मारे। अपनी पारी के दौरान हार्दिक पांड्या ने धोनी का हेलीकॉप्टर शॉट भी खेला, जिसपर उन्हें एक लंबा सिक्सर मिला।
आपको बता दें कि पांड्या ने हेलीकॉप्टर शॉट के लिए टूर्नामेंट शुरु होने से पहले काफी प्रैक्टिस की थी। जिस वक्त पांड्या ने हेलीकॉप्टर शॉट खेला, उस समय धोनी विकेट के पीछे ही थे। बाद में हार्दिक पांड्या ने गेंदबाजी के दौरान 3 विकेट भी लिए।