IND vs ENG : धोनी के इस खराब रिकॉर्ड को तोड़ने से एक कदम दूर हैं कोहली
विराट कोहली की कप्तानी में भारत 5वीं बार इंग्लैड में टेस्ट मैच में हारा है। अगर बात की जाए साउथ अफ्रिका, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की तो कोहली, पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से टेस्ट में हार के मामले में रिकॉर्ड तोड़ने से बस एक ही कदम दूर हैं। धोनी की कप्तानी में भारत ने इन देशों में 23 मैच खेले जिसमें से सिर्फ 3 टेस्ट में जीते। 14 में हारे और 6 मैच ड्रॉ रहे। वहीं कोहली की कप्तानी में भारत ने 21 में से 5 मैच जीते हैं और 3 ड्रॉ रहे और 13 में हार झेलनी पड़ी है।