डेविड वॉर्नर को दाएं हाथ से बैटिंग करता देख भड़के सहवाग, देखें वीडियो
IPL 2023 : दिल्‍ली के कप्‍तान डेविड वॉर्नर एक बार फिर टीम को जिताने में असफल रहे हैं। डेविड वॉर्नर की धीमी पारी खेलने के लिए लगातार आलोचना भी हो रही है।इसी बीच एक बार फिर वीरेंद्र सहवाग कमेंट्री के दौरान डेविड वॉर्नर पर भड़के हैं। मुंबई के ऋतिक ने 8वें ओवर की तीसरी गेंद नो बॉल फेंकी तो अंपायर ने फ्री हिट दिया। फ्री हिट पर डेविड वार्नर ने स्टांस बदलकर दाएं हाथ से बल्लेबाजी की। वॉर्न फ्री हिट का फायदा उठाने से चूक गए और एक रन से संतोष करना पड़ा। सहवाग ने कहा कि अच्छा होता कि वह बाएं हाथ से ही खेलते। सहवाग ने पहले कहा था कि वह तेज नहीं खेल उन्हें आईपीएल खेलने नहीं आना चाहिए।