नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मैथ्यू रेनशॉ को मैदान पर मजाक करना भारी पड़ गया। ब्रिसबेन में खेले गए शेफील्ड शील्ड मुकाबले के दौरान रेनशॉ ने एक थ्रो पकड़ने के लिए विकेटकीपर दस्तानों का इस्तेमाल किया जिसके बाद अंपायर ने इस पर कड़ा एक्शन लेते हुए टीम के खिलाफ पांच रन की पेनल्टी लगा दी। ऐसा शायद पहली बार घटा है। दरअसल ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मैथ्यू रेनशॉ स्लिप में फील्डिंग कर रहे थे। इस दौरान बल्लेबाज ने शॉट खेला और वह रन लेने के लिए दौड़ा। तब विकेटकीपर जिमी प्रीसन ने हाथ से एक ग्लिब्स निकाला और गेंद के पीछे दौड़े। उन्होंने गेंद मैथ्यू रेनशॉ की दिशा में फेंकी, रेनशॉ ने गेंद लपकने से पहले अपने हाथ में उनके द्वारा फेका गया एक ग्लिब्स पहन लिया जिसके बाद अंपायर ने उनकी टीम पर पांच रन की पेनल्टी लगा दी। आइए देखते है क्रिकेट नेटवर्क का ये वीडियो