कोलकाता : भारत और बांग्लादेश की टीम को कोलकाता के इडेन गार्डेन्स मैदान में अपना पहला डे-नाइट टेस्ट मैच खेलेगी। इस मैच को लेकर बांग्लादेश की टीम डरी हुई है। टीम के गेंदबाजी कोच और न्यूजीलैंड के पूर्व दिग्गज बाएं हाथ के आर्थोडॉक्स स्पिन गेंदबाज डेनियल विटोरी कोलकाता में जल्द सूर्यास्त होने से चिंतित हैं। उन्होंने कहा कि यहां जल्द सूर्यास्त होने से बांग्लादेशी बल्लेबाजों को चुनौती का सामना करना पड़ सकता है।
छह साल पहले बांग्लादेश खेल चुकी है गुलाबी गेंद से क्रिकेट
संवाददाताओं से बात करते हुए वेटोरी ने इस बात का भी खुलाया किया कि बांग्लादेश की टीम करीब छह साल पहले 2013 में एक चार दिवसीय डे-नाइट का मैच खेल चुकी है। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि उस समय खेले गए मैच के कई खिलाड़ी वर्तमान टीम में मौजूद नहीं हैं।
दिन में सामान्य व्यवहार करेगी गुलाबी गेंद
डेनियल विटोरी ने यह भी उम्मीद जताई कि गुलाबी गेंद दिन में सामान्य व्यवहार करेगी। लेकिन चुनौती दूधिया रोशनी में आएगी। उन्होंने कहा कि कोलकाता में सूर्यास्त जल्दी होता है। शायद शाम साढ़े चार बजे। ऐसी स्थिति में गुलाबी गेंद से निबटना बांग्लादेश के गेंदबाजों के लिए चुनौती रहेगी।
विटोरी कभी नहीं खेले हैं गुलाबी गेंद से
उन्होंने कहा कि वह गुलाबी गेंद से कभी नहीं खेले हैं। सिर्फ टीवी पर जरूर देखा है। उस दौरान उन्होंने महसूस किया है कि ढलते सूरज की रोशनी में खेलना हमेशा मुश्किल होता है। यह ऐसा समय है, जब जब दोनों टीमें प्रयोग करेंगी। आखिरी का डेढ़ घंटा बेहद रोमांचक होगा।