नई दिल्ली। सीबीआइ के विशेष निदेशक राकेश अस्थाना को लेकर रिश्वतखोरी के आरोपों के बीच यहां एक अदालत ने एजेंसी के डीएसपी देवेंद्र कुमार को 7 दिनों के लिए सीबीआइ की हिरासत में भेज दिया। देवेंद्र कुमार पर दस्तावेजों में फर्जीवाड़ा करने के आरोप हैं, जिसके चलते उनको सोमवार को गिरफ्तार किया गया था। एजेंसी के अनुसार मनी लॉंड्रिंग और भ्रष्टाचार के कई मामलों में फंसे मीट कारोबारी मोइन कुरैशी ने अपने खिलाफ एक मामले को निपटाने के लिए कथित तौर पर रिश्वत दी थी। सीबीआई ने बताया कि कुमार ने कुरैशी मामले के गवाह सतीश सना के बयान से छेड़छाड़ की थी, जिसमें उन्होंने यह दिखाया है कि उसकी और से यह बयान दिल्ली में 26 सितंबर को दर्ज कराया था।