नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के छावला इलाके में शुक्रवार शाम को बदमाशों ने एक बैंक में हथियारों के दम पर बड़ी लूट को अंजाम दिया। बदमाशों ने दिनदहाड़े कापोर्रेशन बैंक पर धावा बोलकर करीब 3 लाख रुपए की लूट को अंजाम दिया। इस दौरान बदमाशों ने कैशियर को भी गोली मार दी। कैशियर की अस्पातल में इलाज के दौरान ही मौत हो गई। पूरी वारदात बैंक के अंदर लगी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।