नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली का बुराड़ी इलाका ( Delhi burari case ) जिसने ठीक एक साल पहले पूरे देश को हिला कर रख दिया। संत नगर के 137 नंबर मकान में रहने वाले भाटिया परिवार ( Bhatia Family ) के सभी 11 सदस्यों ने एक साथ मौत को गले लगा लिया। 11 लोगों की सामूहिक खुदकुशी ने पुलिस के साथ सीबीआई तक के पसीने छुड़ा दिए, लेकिन एक साल बाद भी इन मौतों की असली वजह से पर्दा नहीं उठ पाया है। देखिए ये रिपोर्ट…