नई दिल्ली। महाराष्ट्र के बांद्रा में तेज गति पर आ रही एक कार ने दर्जनों लोगों को कुचल दिया। हादसे में 7 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को नजदीकी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है। पुलिस के अनुसार हादसे के बाद कार सवार मौके से फरार हो गया, जिसके बाद गुस्साए स्थानीय लोगों ने कार में तोड़फोड़ कर दी। मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने बामुश्किल लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया। फिलहाल मामले की जांच चल रही है।