दमोह.शोभयात्रा के पहले शहीदों को श्रद्धांजलि देती हुई झांकी चल रही थी, जिसमें सैनिकों के सम्मान के लिए प्रेरक गीत गाए जा रहे थे। इस बाद बघ्घी पर मां सरस्वती की जीवंत झांकी, अश्व पर रानी दुर्गावती की जीवंत झांकी, महारानी लक्ष्मीबाई, गुरुजी, महाराणा प्रताप, शंकरशाह, रघुनाथशाह, शिवाजी, विवेकानंद, मधुकर जी, मदनमोहन मालवीय, भारत माता, रामकृष्ण परमहंस सहित अन्य महापुरूषों की जीवंत झांकिया शोभायात्रा के साथ चल रहीं थीं। स्कूल के विद्यार्थी व शोभायात्रा में शामिल भारत माता अमर रहें के नारों से आकाश गुंजायमान कर रहे थे। शोभायात्रा सरस्वती कन्या विद्यालय से प्रारंभ होकर बस स्टेंड, रेल्वे स्टेशन रोड, संगम चौराहा, एवरेस्ट लॉज, घंटाघर, अस्पताल चौराहा, कोऑपरेटिव बैंक चौराहा से पुन: बस स्टैंड होते हुए वापस आरंभ स्थल पहुंची। इस दौरान लखनलाल चौरसिया, यशवंतराव गुर्जर, विजय जैन, राजेश चौरसिया, लालजीराम पटैल, राजकिशोर पटैल रवीन्द्र सिंह सचान, ़ऋषभ जैन, सुखराम नामदेव, बाबूलाल साहू, मुन्नी असाटी, विभा पलनीटकर, ममता गुप्ता,नरेन्द्र शर्मा, ओमप्रकाश खरे सहित विद्यार्थियों व अभिभावकों की मौजूदगी रही।