बागेश्वर बाबा के नाम से मशहूर पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने अक्सर अपने बयानों के कारण सुर्खियों में रहते हैं। सनातन पर उन्होंने बड़ा बयान देते हुए कहा कि जो सनातन का नहीं वो अपने बाप का नहीं। धीरेंद्र शास्त्री शनिवार को दतिया पहुंचे। वहां पहुंचकर उन्होंने मां बगलामुखी के दर्शन किए।
दतिया पहुंचे पंडित धीरेंद्र शास्त्री
पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री शनिवार के अचानक दतिया पहुंचे। वहां उन्होंने पीतांबरा पीठ पहुंचकर मां बगलामुखी और वन खंडेश्वर महादेव के दर्शन किए। मंदिर में मौजूद आचार्यों और पंडितों से मुलाकात भी की।
बागेश्वर बाबा ने सनातन पर दिया बड़ा बयान
पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि दुनिया की कोई भी ताकत सनातन धर्म पर उंगली नहीं उठा सकती। जो सनातन का नहीं वो अपने बाप का नहीं। उन्होंने कहा कि हिन्दू संगठित रहेगा तो सनातन धर्म की ध्वजा लहराती रहेगी। उन्होंने बताया कि वह निर्धन बेटियों का विवाह करा रहे है। इसके पहले मां पीतांबरा का आशीर्वाद लेने आया हूं।