12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दौसा

कांग्रेस से 14 दावेदारों ने ताल ठोकी, स्क्रीनिंग कमेटी को भेजे जाएंगे

टिकट वितरण में जिताऊ उम्मीदवार को मिलेगी प्राथमिकता

Google source verification

दौसा. कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव के लिए दावेदारों से आवेदन लेना शुरू कर दिया है। मंगलवार को प्रदेश कांग्रेस सचिव व प्रभारी विभा माथुर व जिलाध्यक्ष रामजीलाल ओढ़ ने डाक बंगले में दौसा विधानसभा क्षेत्र के नेताओं से मुलाकात कर आवेदन लिए। इसके बाद दोनों नेता लालसोट पहुंचे। दौसा में 14 दावेदारों ने आवेदन किया। पार्टी नेताओं के अनुसार ब्लॉक, जिला व प्रदेश स्तर पर आवेदन लिए जा रहे हैं। पहले चरण में ब्लॉक स्तर पर आवेदन लेना शुरू किया है। अगले 5-6 दिन में जिला स्तरीय बैठक आयोजित की जाएगी। इसके बावजूद भी कोई दावेदार रह जाता है तो वह प्रदेश स्तर पर आवेदन कर सकता है। ब्लॉक व जिला स्तर से निर्धारित प्रक्रिया के बाद आवेदन प्रदेश को भेजे जाएंगे।


प्रदेश सचिव विभा माथुर ने बताया कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में ब्लॉक कांग्रेस कमेटियों की संयुक्त बैठक कर दावेदारों से आवेदन लिए जा रहे हैं। जिला कांग्रेस कमेटी के स्तर पर एकत्र करने के बाद पीसीसी में स्क्रीनिंग के लिए भेजे जाएंगे। आवेदन पत्र में दावेदार को अपनी बेसिक जानकारी के साथ पार्टी संगठन में किन पदों पर रहे और क्या काम किए। इसकी जानकारी देनी होगी। उन्होंने कहा कि टिकट वितरण में जिताऊ उम्मीदवार को प्राथमिकता दी जाएगी।

माथुर ने कहा कि दौसा जिला कांग्रेस पार्टी का गढ़ रहा है, ऐसे में शत-प्रतिशत यहां से पार्टी की जीत होगी। भाजपा प्रदेश में निष्क्रिय रही है। ऐसे में राज्य सरकार अपनी योजनाओं की बदौलत रिपीट होगी। पत्रकारों से बातचीत में सचिन पायलट को लेकर पूछे गए सवाल पर पीसीसी सचिव ने कहा पायलट ने मजबूती के साथ पार्टी के लिए काम किया है। उन्हें वर्किंग कमेटी में शामिल करने से पार्टी को मजबूती मिलेगी। उन्होंने पार्टी में अन्तर्कलह से इनकार किया।


विधायक ने नहीं, उनकी पत्नी ने किया आवेदन


विधानसभा स्तरीय आवेदन प्रक्रिया के दौरान खास बात यह रही कि स्थानीय विधायक व राज्यमंत्री मुरारीलाल मीना की ओर से टिकट आवेदन पेश नहीं किया गया, जबकि उनकी पत्नी सविता मीना की ओर से आवेदन जमा कराया गया है। इसके अलावा मुरारीलाल के खेमे के माने जाने वाले कई नेताओं ने भी आवेदन कर राजनीतिक चर्चाओं का बाजार गर्म कर दिया है।

आवेदन करने वाले 14 नामों में सविता मीना के अलावा राकेश चौधरी व उनके भाई रामअवतार चौधरी, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष हेमराज अवाना, नरेन्द्र जैमन, प्रदीप कुमार शर्मा, मनोहरलाल गुप्ता, जितेन्द्र शर्मा, हंसराज गुर्जर, रेणु कटारिया, भावना सैनी, सुभाषचंद घोषी, पार्षद आशीष शर्मा व रामप्रसाद शर्मा आदि थे। जानकारी के अनुसार विधायक मीना फिलहाल प्रदेश से बाहर निजी कार्य से गए हुए हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि वे आगामी जिला बैठक या प्रदेश स्तर पर आवेदन कर सकते हैं, लेकिन उनकी पत्नी सहित आधा दर्जन समर्थकों की ओर से भी टिकट के लिए दावा करना चर्चा का विषय बना हुआ है।