19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दौसा

शराब पीने से मना किया तो बुजुर्ग की हत्या कर दी, पुलिस ने आरोपी को दबोचा

सदर थाना पुलिस ने की 24 घंटे में ही कार्रवाई

Google source verification

कालाखो गांव में शुक्रवार रात एक वृद्ध की मारपीट कर हत्या करने के मामले में दौसा सदर थाना पुलिस ने 24 घंटे में ही कार्रवाई करते हुए आरोपी को उसी गांव से गिरफ्तार कर लिया। आईजी जयपुर रेंज उमेश दत्त आईपीएस, पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बजरंग सिंह शेखावत, सीओ कालूराम मीणा के सुपरविजन में तीन टीमें गठित की गई। टीमों ने कालाखो गांव में रामजीलाल शर्मा की हत्या करने के मामले में आरोपी दीपक महावर निवासी कालाखो को गिरफ्तार कर लिया।

सदर थाना क्षेत्र के कालाखो गांव में अज्ञात व्यक्ति शुक्रवार रात को कालाखो निवासी रामजीलाल पुत्र सूरजमल शर्मा के साथ मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर मकान के सामने पटक गया था। जिसकी उपचार के दौरान जयपुर में मृत्यु हो गई थी । इस पर पुलिस ने संज्ञान लेते हुए दीपक कोली निवासी कालाखो को घटना के 24 घंटे में गिरफ्तार कर लिया। इस कार्रवाई में सदर थाने के हैड कांस्टेबल भूपसिंह की विशेष भूमिका रही । शराब पीने के लिए किया था मना – पुलिस ने बताया कि शराब पीने की मना करने पर आरोपी ने आवेश में आकर रामजीलाल शर्मा की हत्या की है।