कालाखो गांव में शुक्रवार रात एक वृद्ध की मारपीट कर हत्या करने के मामले में दौसा सदर थाना पुलिस ने 24 घंटे में ही कार्रवाई करते हुए आरोपी को उसी गांव से गिरफ्तार कर लिया। आईजी जयपुर रेंज उमेश दत्त आईपीएस, पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बजरंग सिंह शेखावत, सीओ कालूराम मीणा के सुपरविजन में तीन टीमें गठित की गई। टीमों ने कालाखो गांव में रामजीलाल शर्मा की हत्या करने के मामले में आरोपी दीपक महावर निवासी कालाखो को गिरफ्तार कर लिया।
सदर थाना क्षेत्र के कालाखो गांव में अज्ञात व्यक्ति शुक्रवार रात को कालाखो निवासी रामजीलाल पुत्र सूरजमल शर्मा के साथ मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर मकान के सामने पटक गया था। जिसकी उपचार के दौरान जयपुर में मृत्यु हो गई थी । इस पर पुलिस ने संज्ञान लेते हुए दीपक कोली निवासी कालाखो को घटना के 24 घंटे में गिरफ्तार कर लिया। इस कार्रवाई में सदर थाने के हैड कांस्टेबल भूपसिंह की विशेष भूमिका रही । शराब पीने के लिए किया था मना – पुलिस ने बताया कि शराब पीने की मना करने पर आरोपी ने आवेश में आकर रामजीलाल शर्मा की हत्या की है।