केंद्रीय एजेंसी इनकम टैक्स विभाग द्वारा कांग्रेस पार्टी के बैंक खातों को सीज किए जाने के विरोध में कांग्रेस पदाधिकारियों ने सोमवार को आयकर विभाग कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन किया। जिला कांग्रेस अध्यक्ष रामजीलाल ओढ़ के नेतृत्व में बडी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट चौराहे पर स्थित शहीद स्मारक पर एकत्र हुए। जहां से पैदल मार्च करते हुए आयकर विभाग कार्यालय पहुंचे। इस बीच कार्यकर्ताओं ने केंद्र की भाजपा सरकार के खिलाफ नारे लगाए।
धरने को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष रामजीलाल ओढ़ ने कहा कि इलेक्ट्रोरल बांड घोटाला कर अपने बैंक खातों को भरने वाली भाजपा की सरकार के इशारे पर केंद्रीय एजेंसी इनकम टैक्स कांग्रेस के बैंक खातों को बिना किसी कारण सीज कर लोकतंत्र की हत्या में शामिल है। उन्होने कहा कि लोकतांत्रिक मूल्यों को कुचलने एवं राजनीतिक प्रतिशोध से कांग्रेस के बैंक खाते सीज करने की क्रूर कार्रवाई की गई है। यह कार्रवाई लोकसभा चुनाव के नजदीक की गई है, ताकि पार्टी चुनाव नहीं लड़ सके।
इस मौके पर नगर अध्यक्ष घनश्याम भांडारेज, प्रधान प्रहलाद रोहड़ा, सुल्तान बैरवा, महिला जिलाध्यक्ष रुकमणी गुप्ता, जगदीश मीणा, शरद नागर, शीतल चौबे, खेमराज मीणा, सुभाष घोषी, भरतलाल मीणा, डीसी बैरवा, हंसराज गुर्जर, सीएल मीणा, मानसिंह मीणा, राकेश चौधरी, अमरसिंह प्रजापति, हेमराज निमाली, सियाराम, महेश डोलिका, कैलाश गोठवाल कप्तानसिंह डोई, विनोद भंडारी, खैरातीलाल सैनी, कजोड़ मीणा, रामेश्वर प्रसाद बंशीवाल, कमला ब्याडवाल, नरेंद्र जैमन, शिवकुमार जोशी, रामावतार मालावास, महादेव खूंटला, भगवती बासड़ा, सतीश सोमदा, नरेश सिसोदिया, ओमप्रकाश राजोरिया, राजेंद्र तिवाड़ी, राजेश्वरी मीणा, पृथ्वी खटाना, प्रवक्ता मुकेश राणा सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे। (ग्रामीण)