दौसा. जिला मुख्यालय पर शनिवार को कांग्रेस ने राहुल गांधी पर भाजपा सहित सहयोगी दलों के नेताओं की विवादित बयानों को लेकर धरना-प्रदर्शन किया। इस दौरान दौसा सांसद मुरारीलाल मीना ने कहा कि देश में न्याय व्यवस्था की हालत खराब है। अब तक भारत में 400-500 परिवार ऐसे हैं, जिनमें से सुप्रीम कोर्ट के जज बनते आ रहे हैं। उनकी मानसिकता क्या होती है यह आप सोच सकते हैं। मीना ने कहा कि जिस तरह से सिविल सेवा में आईएएस की परीक्षा होती है, उसी तरह से न्यायिक सेवा में परीक्षा होनी चाहिए। जो ईमानदारी से परीक्षा देकर जज बनेगा, वो किसी सरकार के दबाव में नहीं रहेगा, लेकिन कॉलेजियम से जो जज बनते हैं वे बड़े नेताओं को राजी रखते हैं। जो उनको सुप्रीम कोर्ट का जज बनाते हैं, उनकी ही बात करते हैं। मीना ने दावा किया कि राजस्थान में कई ऐसे परिवार है, जिनमें दस-दस जज बन गए। वर्तमान चीफ जस्टिस के पिता भी चीफ जस्टिस थे। मीना ने कहा कि जज परीक्षा का मुद्दा उन्होंने लोकसभा में उठाया था। बाद में इस पर राष्ट्रपति और राहुल गांधी भी बोल चुके हैं। हालांकि मीना ने संबोधन के दौरान यह भी कहा कि उन्हें लोग मना करते हैं कि न्याय व्यवस्था पर नहीं बोला करें, लेकिन प्रजातंत्र में कहना तो पड़ेगा।