दौसा. संत सुंदरदास जयंती की पूर्व संध्या पर जिला खंडेलवाल वैश्य सेवा समिति के तत्वावधान में श्याम मंदिर से पैनोरमा तक सुंदरदास संदेश मोटरसाइकिल-स्कूटी यात्रा निकाली गई। इसमें सैकड़ों पुरुष, महिलाएं, युवक-युवतियां दुपहिया पर संत सुंदरदासजी के संदेश और पताकाएं लेकर शामिल हुए। जयकारों से माहौल गुंजायमान हो गया। नगर परिषद सभापति ममता चौधरी सहित समाज के पदाधिकारियों ने यात्रा को रवाना किया। शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए यात्रा लालसोट बायपास स्थित पेनोरमा पहुंची।
