दौसा. गीजगढ़ कस्बे की फरीदा वाली ढाणी में बिजली का करंट लगने से एक युवक व एक भैंस की मौत हो गई । गीजगढ़ चौकी प्रभारी घनश्याम ने बताया कि ढाणी में घर के समीप लगी सिंगल फेज डीपी से आ रहे स्टे वायर में 11 केवी करंट से भैंस घायल हो गई। जिसको बचाने के लिए गए दिनेश सैनी पुत्र रामजीलाल करंट लगने से घायल हो गया। जिसको गीजगढ़ राजकीय सामुदायिक चिकित्सालय पहुंचाया, लेकिन हालत गम्भीर होने से जिला चिकित्सालय रैफर कर दिया । जहां उसकी मौत हो गई। मौके पर पहुंचे गीजगढ़ चौकी प्रभारी यादव ने घटना की जानकारी ली। घटना से आक्रो शित ग्रामीणों व परिजनों ने शव को गीजगढ़ पुलिस चौकी के सामने रखकर प्रदर्शन किया व निगम के खिलाफ नारे लगाए। लोगों का कहना था कि निगमकर्मियों की लापरवाही के चलते यह हादसा हुआ है। सिकंदरा -गंगापुर मार्ग पर जाम लगाने से वाहनों की कतारें लग गई। इससे वाहन चालकों को परेशानी हुई। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ एकत्र हो गई।
तीन माह पूर्व ही हुई पिता की मौत- करंट से मौत के मुंह में समाए दिनेश के पिता रामजीलाल की मौत भी अभी तीन माह पूर्व ही हुई थी और मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण करने वाले दिनेश की भी मौत हो जाने से परिवार पर संकट खड़ा हो गया।वही ढाणी में शोक की लहर दौड़ गई । मृतक के घर पर लोगो की भीड़ लग गई ।परिवार जनों का रो रो कर बुरा हाल हो रहा है।
युवक ने की आत्महत्या
करनावर. बसवा थाना अंतर्गत पंडितपुरा गांव की ढाणी में एक युवक ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली घटना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। हैड कांस्टेबल महावीर शर्मा ने बताया कि दीपक 26 पुत्र लल्लूराम बैरवा निवासी पंडितपुरा की ढाणी ने मकान के ऊपर बने कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजन शव को लेकर बांदीकुई अस्पताल पहुंच गए। सूचना पर पुलिस ने पहुंचकर पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया। उन्होंने बताया कि आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है।