19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दौसा

दहशत: अचानक एक कार घर के सामने रुकी और पिस्टल से कर दी फायरिंग

- पुलिस ने घेराबंदी कर तुरंत पांच आरोपियों को किया गिरफ्तार, कार व पिस्टल बरामद

Google source verification

दौसा

image

Mahesh Jain

Feb 28, 2023

दौसा. मानपुर. गीजगढ़. घूमणा गांव में बदमाशों ने सोमवार रात एक परिवार पर फायरिंग कर दहशत फैला दी। हालांकि घटनाक्रम में कोई हताहत नहीं हुआ। एकाएक हुई फायरिंग से एकबारगी लोगों में भय व्याप्त हो गया, लेकिन फिर ग्रामीणों ने मोर्चा संभालते हुए बदमाशों की घेराबंदी कर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक अवैध देशी पिस्टल व एक कार सहित पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया।

थाना प्रभारी सीताराम सैनी ने बताया कि बीती रात करीब 9 बजे घूमणा गांव में कार सवार बदमाशों ने फायरिंग की सूचना पर मौके पर पहुंच बदमाशों को पकड़ लिया। उन्होंने बताया कि रामहरि मीना निवासी घूमणा ने नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है। इसमें बताया कि सोमवार रात 8.30 बजे घर के बाहर बैठे थे। इस दौरान एक कार घर के सामने आकर रुकी, जिसमें ताऊ का लड़का मनोज मीना के हाथ में पिस्टल थी। उसने पिस्टल से परिवारवालों की तरफ दो फायर किए। गनीमत यह रही कि परिवारजन बच गए। गाड़ी में सवार सतीश मीना लाठी लेकर उतरा, साथ में दो-तीन लोग और थे। आरोपी मनोज ने सोनू व जीतेश को भी लाठी लेकर आने को कहा। सभी ने मिलकर परिवारजनों पर जानलेवा हमला बोल दिया। शोर सुनकर आए ग्रामीणों को आते देखकर बदमाश कार में सवार होकर फरार हो गए।

थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले में सतीश मीना निवासी गढी, जितेश उर्फ जितेन्द्र निवासी समलेटी, पिन्टू उर्फ रामनिवास गब्बर निवासी गढ़ी, सोनू मीना निवासी खिरखड़ी व मनोज मीना निवासी घूमणा को एक अवैध पिस्टल व कार सहित दबोच लिया है। उन्होंने बताया कि पिन्टू व जितेश के खिलाफ पहले भी कई थानों में गंभीर धाराओं में मामले दर्ज हैं। पुलिस टीम में सीओ दीपक मीना, थाना प्रभारी सीताराम, रामकरण, उमराव, नन्दलाल व कांस्टेबल श्रीराम शामिल रहे। पुलिस प्रथम दृष्टया फायरिंग की घटना को आपसी रंजिश का मामला मान रही है।

दहशत: अचानक एक कार घर के सामने रुकी और पिस्टल से कर दी फायरिंग