दौसा. भाजपा की ओर से परिवर्तन संकल्प महासभा का आयोजन 25 सितम्बर को ग्राम पंचायत ददिया-सूरजपुरा तहसील सांगानेर जिला जयपुर में दोपहर 2 बजे से होगी। सभा को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संबोधित करेंगे। सभा में भीड़ जुटाने के लिए दौसा जिले से 20 हजार कार्यकर्ताओं को ले जाने का लक्ष्य तय किया गया है।
बुधवार को भाजपा जिला कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में जिलाध्यक्ष डॉ. प्रभुदयाल शर्मा ने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस सरकार की गलत नीतियों, आमजन को भ्रमित करने वाली थोथी घोषणाओं व भ्रष्टाचार के चलते आमजन की आवाज को मजबूती प्रदान करने के लिए परिवर्तन संकल्प यात्रा निकाली जा रही है। प्रदेश में चारों दिशाओं से चार यात्राएं 200 विधानसभा क्षेत्र से होकर 25 सितंबर को जयपुर में परिवर्तन संकल्प महासभा के रूप में एकत्र होंगी। इस अवसर पर आयोजित महासभा को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संबोधित करेंगे। दौसा जिले से महासभा में करीब 20000 कार्यकर्ता व आमजन भाग लेंगे।
जिले में 1236 बूथ से 20-20 कार्यकर्ता तथा समस्त मोर्चा, प्रकोष्ठों, प्रत्येक मंडल से सौ-सौ कार्यकर्ता ले जाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। करीब 2500 छोटे-बड़े वाहनों में सवार होकर कार्यकर्ता जयपुर जाएंगे। महासभा की तैयारी को लेकर सभी मंडलों व शक्ति केंद्रों पर बैठकें आयोजित की हैं।
इस दौरान जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र शर्मा, जिला कार्यालय मंत्री महावीर डोई, दौसा विधानसभा क्षेत्र संयोजक महेंद्र तिवाड़ी, जिला मीडिया प्रभारी दीपक जोशी, सोशल मीडिया विभाग के संभाग संयोजक घनश्याम रावत, सागर लाटा, निलेश गौतम आदि मौजूद थे।