21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दौसा

आरएएस प्री. परीक्षा में पहली बार प्रत्येक प्रश्न के होंगे 5 विकल्प, केन्द्र में प्रवेश सुबह 10 बजे तक ही

38 केन्द्रों पर 13 हजार 174 अभ्यर्थी देंगे परीक्षा, परीक्षा समय 11 से 2,

Google source verification

दौसा. राजस्थान लोक सेवा आयोग अजमेर की ओर से रविवार को राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा (प्रारम्भिक) जिला मुख्यालय व आसपास के कुल 38 केन्द्रों पर आयोजित की जाएगी। इसमें 13 हजार 174 अभ्यर्थी शामिल होंगे। 26 केन्द्र निजी संस्थाओं में तथा 12 सरकारी शिक्षण संस्थाओं में स्थापित किए गए हैं। परीक्षा समय सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक रहेगा, लेकिन केन्द्रों में प्रवेश सुबह 10 बजे तक ही मिलेगा। ऐसे में अभ्यर्थी सुबह 9 बजे ही केन्द्र पर पहुंचने का प्रयास करेंगे तो दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा।


इस बार आरएएस प्री. परीक्षा में प्रत्येक प्रश्न के पांच विकल्प दिए जाएंगे। अभ्यर्थी को केवल एक गोले को नीले बॉल पेन से गहरा करना होगा। यदि अभ्यर्थी कोई प्रश्न को उत्तर नहीं देना चाहता है तो उत्तर पत्रक में पांचवें (5) विकल्प को गहरा करे। यदि पांच में से कोई भी गोला गहरा नहीं किया जाता है तो ऐसे प्रश्न के लिए प्रश्न अंक का 1/3 भाग काटा जाएगा। यदि अभ्यर्थी 10 प्रतिशत से अधिक प्रश्नों में पांच विकल्पों में से कोई भी विकल्प अंकित नहीं करता है तो उसको अयोग्य माना जाएगा। प्रश्न पत्र हल करने के उपरांत अभ्यर्थी अनिवार्य रूप से ओएमआर आंसर शीट जांच लें कि समस्त प्रश्नों के लिए एक विकल्प गोला भर दिया गया है। इसके लिए ही निर्धारित समय से 10 मिनट का अतिरिक्त समय दिया गया है।

शनिवार सुबह दौसा में आरएएस प्री. परीक्षा के पेपर सहित अन्य सामग्री पहुंच गई, जिसे कोष कार्यालय में सुरक्षित रखवाकर गार्ड तैनात कर दिए गए। सभी केन्द्रों पर बैठक आयोजित परीक्षा की तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। बैठक व्यवस्था निर्धारित की गई।

कड़ी निगरानी रहेगी


आरएएस प्री. परीक्षा में सुरक्षा एवं गोपनीयता सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन ने इंतजाम किए हैं। प्रत्येक केन्द्र पर पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे। कड़ी जांच के बाद ही अभ्यर्थियों को केन्द्र में प्रवेश दिया जाएगा। परीक्षा के लिए निजी केन्द्रों पर 2 तथा सरकारी केन्द्र पर 1-1 सहित कुल 64 पर्यवेक्षक लगाए गए हैं। समस्त वीक्षक सरकारी शिक्षक रहेंगे, जिनकी नियुक्त जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक कार्यालय से की गई है। वहीं निजी केन्द्रों पर एसीएस भी लगाए गए हैं। केन्द्रों पर पेपर पहुंचाने व लाने के लिए 12 उप समन्वयक टीम नियुक्त की है। इनमें एक जिला स्तरीय अधिकारी, एक लिपिक, एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी व एक गार्ड है। 6 प्लाइंग दल केन्द्रों की सघन जांच करेंगे। इनमें एक-एक आरएएस, आरपीएस व शिक्षा अधिकारी होंगे। प्रत्येक केंद्र पर दो वीडियोग्राफर कैमरा रिकॉर्डिंग करेंगे। पुलिस की मोबाइल पार्टियां भी गश्त करती रहेंगी।

ये रहेगा ड्रेस कोड


पुरुष अभ्यर्थी आधी आस्तीन की शर्ट-टी शर्ट, कुर्ता, पेंट, पायजामा, हवाई चप्पल या स्लीपर पहनकर आएंगे। वहीं महिला अभ्यर्थी सलवार सूट या साड़ी, आधी आस्तीन का कुर्ता या ब्लाउज व चप्पल पहनकर एवं बालों में साधारण रबर बैण्ड लगाकर आ सकेंगी। किसी भी प्रकार की ज्वैलरी, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण व अन्य कोई वस्तु लेकर केन्द्र में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। परीक्षार्थी को प्रवेश पत्र व मूल फोटोयुक्त पहचान पत्र, पैन आदि लेकर आना होगा। नकल को रोकने के लिए राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम 2022 के प्रावधान लागू होंगे। इसके तहत परीक्षा के संचालन में किसी भी गतिविधि में अनुचित साधनों का प्रयोग करने पर न्यूनतम 10 वर्ष से आजीवन कारावास तक सजा, 10 लाख से 10 करोड़ रुपए तक का जुर्माने आदि का प्रावधान है।