दौसा. राज्य सरकार से मांगों पर लिखित समझौता होने के बावजूद क्रियान्विति नहीं होने पर राजस्थान राजस्व सेवा परिषद के आह्वान पर राजस्व अधिकारियों व कार्मिकों ने सोमवार से पेन डाउन हड़ताल शुरू की है। वहीं उपखण्ड अधिकारियों को ज्ञापन भी सौंपा गया।
दौसा जिला पटवार संघ के अध्यक्ष भंडाना पटवारी रामनिवास मीना ने बताया कि मुख्यमंत्री के नाम कार्यवाहक उपखंड अधिकारी नीतू करोल को ज्ञापन सौंपा। परिषद के मांग पत्र के सात बिंदुओं पर एक-दो माह में आदेश जारी करने की सहमति प्रदान की गई थी, परंतु लेकिन अब तक आदेश जारी नहीं किए गए। इसको लेकर पटवारी, भू अभिलेख निरीक्षक, नायब तहसीलदार व तहसीलदारों में रोष व्याप्त है।
राज्य सरकार के बार-बार निर्देशित करने के बावजूद भी राजस्व मंडल अजमेर द्वारा नियमित डीपीसी नहीं की है। पुनर्गठन के प्रस्ताव नहीं भेजे गए। ऐसे में अनिश्चितकालीन पेन डाउन स्ट्राइक शुरू की है। इस अवसर पर राजेन्द्र कुमार नायब तहसीलदार भांडारेज, राकेश कुमार मीणा, श्रवण लाल गुर्जर, राजकुमार मीना, रेखा शर्मा, राकेश शर्मा, विमल मीना, उज्ज्वल विजय आदि थे।