19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दौसा

लोक परिवहन बस की टक्कर से टेम्पो पदयात्रियों पर गिरा, पिता पुत्र सहित पांच की मौत

हिण्डौन रोड बरीतकी मोड़ के पास हादसा, बस चालक फरार

Google source verification

दौसा

image

Mahesh Jain

Sep 24, 2023

महुवा(दौसा). हिण्डौन रोड स्थित बरीतकी मोड़ के पास रविवार को महुवा से हिण्डौन जा रही अनियंत्रित लोक परिवहन बस ने टेंपो को टक्कर मार दी। इससे टेम्पो उछलकर महुवा से हिण्डौन जा रही भैंरुजी के पदयात्रियों पर जा गिरा। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर भारी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए और सभी घायलों को पुलिस की सहायता से महुवा अस्पताल पहुंचाया। जहां पांच जनों की मौत हो गई। जबकि 6 जने गंभीर घायल हो गए। हादसे में पिता पुत्र सहित तीन पदयात्री, एक महिला व टेम्पोचालक शामिल हैं। जबकि आधा दर्जन लोग घायल हो गए।

इनमें से दो महिलाओं को गंभीर अवस्था में जयपुर रैफर कर दिया। पुलिस ने लोक परिवहन बस को जप्त कर थाने पर खड़ा कर लिया। बस का चालक फरार हो गया। महुवा थाना अधिकारी जितेंद्र सोलंकी ने बताया कि घटना में गुलाब देवी (35) पत्नी राजू निवासी तुंगडपुरा कुमानगंज जिला पन्ना मध्य प्रदेश, पदयात्री मंगती (22) पुत्र प्रकाश योगी निवासी गोंहडी थाना सलेमपुर महुवा उसका पुत्र डेढ़ वर्षीय प्रियांशु एवं मंगती का ससुर पदयात्री देवकीनंदन (36) उर्फ छंगा पुत्र बाबूलाल योगी निवासी गुर्जर मोहल्ला महुवा एवं टेम्पो चालक आसिफ अली पुत्र कासिम अली निवासी हिंडौन की मौत हो गई।


घटना की जानकारी मिलते ही विधायक ओम प्रकाश हुडला, उपखंड अधिकारी लाखन सिंह गुर्जर, पुलिस उप अधीक्षक प्रेम बहादुर निर्भय, तहसीलदार हरकेश मीणा, महुवा थाना अधिकारी जितेंद्र सोलंकी, पूर्व प्रधान राजेंद्र मीणा,पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष विजय शंकर बोहरा, बनवारी सांथा सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी महुवा जिला चिकित्सालय पहुंचे और घटना की जानकारी ली।


ये हुए घायल, दो महिलाएं रैफर

यहां रविवार को हिंडौन रोड पर हुई लोक परिवहन बस एवं टेंपो की टक्कर में लक्ष्मण(17) पुत्र रज्जू निवासी तुंगडपुरा कुमानगंज जिला मध्य प्रदेश, दिनेश दास (26) ममू दास निवासी गनसाडी जिला जम्मू बिहार, प्रकाश (28)पुत्र धानोदास निवासी गनसाड़ी जिला जम्मू बिहार, रज्जू (38)पुत्र रामगोपाल तुंगड़पुरा कुमानगंज जिला पन्ना मध्य प्रदेश, माया देवी (35) पत्नी राजकिशोर आदिवासी निवासी तुंगडपुरा कुमानगंज जिला पन्ना मध्य प्रदेश, उर्मिला (24) पत्नी फूलचंद आदिवासी निवासी तुंगडपुरा थाना कुमानगंज जिला पन्ना मध्य प्रदेश घायल हो गए। इनमें से माया व उर्मिला को गंभीर अवस्था में जयपुर रैफर कर दिया।

नाचते गाते जा रहे पदयात्रियों की मौत के बाद मची चीख पुकार

बरीतकी मोड़ के पास महुवा की तरफ से हिंडौन जा रही एक लोक परिवहन बस हिंडौन भेरुजी के जा रही पद यात्रियों के लिए मौत बनकर आई। रविवार को पदयात्रा भेरुजी के लिए महुवा से रवाना हुई थी और भेरुजी के जयकारे लग रहे थे जबकि कुछ महिला पुरुष डीजे पर चल रहे भजनों पर थिरकते हुए आगे चल रहे थे। पदयात्रा महुवा से कुछ दूर ही पहुंची थी कि लोक परिवहन बस के चालक ने अनियंत्रित एवं तेज गति से बस चलाकर टेंपो और पद यात्रियों के टक्कर मार दी। जिससे एक महिला, बाप बेटे और ससुर व टेंपो चालक की मौत हो गई। इससे माहौल गमगीन हो गया और सभी पदयात्री घायलों की हालात जानने के लिए महुवा अस्पताल आ गए। इस दौरान पदयात्रा को रद्द कर दिया गया और सभी पदयात्री अस्पताल से अपने घरों को लौट गए।

टेम्पो के उडे परखच्चे
यहां लोक परिवहन बस एवं टेंपो की भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि दुर्घटना में टेंपो के परखच्चे उड़ गए जबकि टेंपो का टायर निकल कर लगभग 30-35 फीट दूर जा गिरा और स्थानीय निवासियों ने बताया कि घटना में एक घायल लगभग 20 फीट दूर सड़क किनारे पगडंडी से नीचे मिला। टेंपो की हालत देखकर वहां होकर निकलने वाले राहगीर भी अचंभित रह गए।