देवास. चार दिन पहले बेटी के लापता होने से मानसिक रूप से परेशान पिता ने शुक्रवार रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उधर पीएम के बाद अंतिम संस्कार कर मृतक के परिजन एसपी कार्यालय पहुंचे। यहां एएसपी से मुलाकात कर लापता बेटी को ढूंढने की मांग की। जानकारी के अनुसार राकेश पिता सिद्दूलाल धाकड़ (35) निवासी नौसराबाद ने शुक्रवार रात घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने अलसुबह उसे पीछे वाले कमरे में फांसी पर लटकते हुए देखा। सूचना पर सिविल लाइन पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। मृतक की तीन बेटियां व एक बेटा है। मृतक के परिजन सीताराम ने बताया कि राकेश की दूसरे नंबर की बालिका चार दिन से घर से लापता है। इस मामले में सिविल लाइंस थाने पर गुमशुदगी भी दर्ज कराई थी। बेटी के लापता होने के बाद से ही राकेश डिप्रेशन में था। संभवत: उसी के चलते राकेश ने यह कदम उठाया है।मामले में जांच कि मांग की
उधर शव का अंतिम संस्कार कर परिजन एसपी कार्यालय पहुंचे। उन्होंने एएसपी जयवीरसिंह भदौरिया से चर्चा कर मांग की कि मृतक की बेटी को पुलिस जल्द ढूंढे। वहीं बड़े भाई पप्पू ने बताया कि राकेश कल रात को 8 बजे मेरे घर उज्जैन से निकला था। वह करीब 10.30 बजे देवास पहुंचा होगा। उसके बाद जब सुबह 6.30 बजे मैंने उसे फोन लगाया तो उसने कॉल रिसीव नहीं किया। मेरे अंकल के लडक़े ने मुझे कॉल कर कहा कि जल्दी आ जाइए, आपके भाई ने फांसी लगा ली है। राकेश के पैर जमीन पर टिके हुए थे। मकान भी ज्यादा बड़ा नहीं है फिर कैसे उसने फांसी लगा ली। इस मामले की निष्पक्ष जांच होना चाहिए। उधर एएसपी भदौरिया ने बताया मामले को लेकर पुलिस जांच कर रही है। मृतक के परिजनों के साथ मिलकर पुलिस बच्ची को तलाश रही है।
पिता की शराब की लत के चलते घर छोड़कर गई
सिविल लाइंस टीआई अजय चानना ने बताया बच्ची घर छोड़ने से पहले एक पत्र लिखकर गई थी। उसमें उसने लिखा है कि वह पिता की शराब की आदत के चलते घर छोड़कर जा रही है। पत्र में पिता के लिए लिखा है कि शराब पीने की लत खत्म कर देना, भाई-बहन व मां का खयाल रखना। टीआई चानना ने बताया शुक्रवार को मृतक पुलिस टीम के साथ बच्ची की तलाश में उज्जैन गया था। वहां उसके बड़े भाई के यहां भी टीम गई थी। फिलहाल बच्ची की तलाश जारी है।