Man dies in sharp weapon attack in dewas
weapon attack : देवास की कोतवाली थाना अंतर्गत कुम्हार गली में शनिवार दोपहर आनंद उर्फ छोटू पिता दिनेश कर निवासी भेरूगढ़ पर अज्ञात बदमाश ने धारदार हथियार से हमला कर दिया जिससे उनकी मौत हो गई। जानकारी मिलने पर सीएसपी दिशेश अग्रवाल वह कोतवाली थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की है। परी मिली है कि रूपेश कहार के ऑफिस में यह हमला हुआ है हालांकि हमलावर वहां से भाग निकले। बताया जा रहा है कि कोई संपत्ति के विवाद को लेकर यह हत्या हुई है फिलहाल पुलिस सीसीटीवी चेक कर रही है। वही जानकारी मिली है कि मृतक व्यक्ति के ऊपर फायरिंग भी की गई है लेकिन पुलिस ने अभी इसकी पुष्टि नहीं की है।