Crime News: छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में अपराध की बढ़ती घटनाओं ने लोगों में दहशत फैला दी है। इसी कड़ी में शहर के सरोना स्थित बीएसयूपी कॉलोनी के पास देर रात 3 से 4 अज्ञात बदमाशों ने खुलेआम गुंडागर्दी की। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल भी हो रहा है।
वायरल एक वीडियो में ये बदमाश गाड़ियों को रॉड से तोड़ते और गाली-गलौज करते नजर आ रहे हैं। इन वारदातों से स्थानीय लोगों में डर का माहौल है। उन्होंने रात में घर से बाहर निकलने को असुरक्षित बताया है और पुलिस की गश्त व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं।