Fake sadhu: धमतरी जिले में साधुओं के भेष में दो संदिग्ध लोग घूम रहे हैं और दुकानों से जबरदस्ती कपड़े ले जा रहे हैं। व्यापारियों के संगठन ने एक WhatsApp ग्रुप के ज़रिए सभी से सावधान रहने की अपील की है। एक दुकानदार को सम्मोहित करके उसका पर्स और घड़ी ले ली गई, लेकिन उसके भाई ने दखल देकर उसे होश में लाया।