8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

धार

video news-आचार संहिता से पहले सीएम का ऐलान…तीसरी बार मोदी को बनाना है देश का प्रधानमंत्री

- धार की सभा में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव हुए शामिल, दस मिनट के भाषण में गिनाई सरकार की उपलब्धियां - देरी से पहुंचने पर लोगों को बताई रूट की दूरी, हितग्राहियों को हितलाभ का किया वितरण

Google source verification

धार

image

Binod Singh

Mar 14, 2024

धार. प्रधानमंत्री सामाजिक उत्थान एवं रोजगार आधारित जनकल्याण कार्यक्रम के तहत धार के उदय रंजन क्लब मैदान पर सभा का आयोजन हुआ। इस आयोजन में प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शामिल हुए। साथ ही हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि एक-दो दिन में आचार संहिता लग जाए, लेकिन आचार संहिता लगने के पहले ही देशवासियों ने तय कर लिया है मोदीजी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाना है। धार को लेकर मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि धार वो जगह है, जहां राजा भोज ने अपना पराक्रम चमकाया है। राजा भोज की नगरी और पूरा क्षेत्र अपनी संस्कृति के लिए जाना जाता है। मुझे इस बात की प्रशंसा है कि जहां मैं बात कर रहा हूं, वहां हजारों साल से सूरता, वीरता और जीवटता के लिए आगे रहा है। भले ही पैसे में पीछे रह गया हो हमारा धार जिला, लेकिन वीरता और गंभीरता में सबसे आगे रहा है धार। मुझे इस बात की प्रशंसा है। यह भूमि इतनी पवित्र है कि पूरा देश इसको प्रणाम करता है। डॉ. यादव ने कहा कि स्वामी विवेकानंद की भविष्यवाणी सही साबित होगी और २१वीं शताब्दी भारत की होगी व भारत दुनिया का नेतृत्व करेगा।

-अब स्वच्छता में मिलते हैं पुरस्कार

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि पहले भारत गंदा देश लगता था। भारत में साफ-सफाई के मामले में लापरवाही होती है। प्रधानमंत्री मोदी के आने के बाद एक संकल्प किया कि हम अपने देश की तस्वीर बदलेंगे। हमनें १० साल के अंदर अब स्वच्छता के भी पुरस्कार मिलने लगे हैं। स्वच्छता के मामले में सात बार लगातार इंदौर देश का नंबर-१ नगर बना है और पूरे देश में मप्र दूसरा राज्य बना है। मंच पर पूर्व केंद्रीय मंत्री विक्रम वर्मा, विधायक नीना वर्मा, विधायक कालूसिंह ठाकुर, जिलाध्यक्ष मनोज सोमानी सहित अन्य नेता मौजूद थे।

बॉक्स

-परेशान लोगों ने छोड़ी कुर्सियां, लगाना पड़ा गेट

हितग्राहियों का दोपहर 12 बजे से कार्यक्रम स्थल आने का क्रम शुरू हो गया था, जो दिनभर चलता रहा। दोपहर साढ़े ३ बजे तक पांडाल पूरी तरह भर चुका था, लेकिन मुख्यमंत्री तय कार्यक्रम से भी एक घंटा देरी से पहुंचे। ऐसे में परेशान लोग कुर्सियां छोडक़र घर की तरफ जाने लगे। व्यवस्था बनाने के लिए कर्मचारियों और अधिकारियों ने दौड़ लगा दी, लेकिन लोगों को रोकने में कारगर नहीं रह पाए। ऐसे में एडीएम अश्विनी कुमार रावत खुद गेट पर पहुंच गए और गेट बंद करवा दिया। ऐसे में कुछ देर के लिए लोगों और अधिकारियों के बीच कहासुनी की स्थिति भी बनी। लोगों के विरोध के बाद गेट को खोल दिया गया। लोगों को रोकने के लिए अफसर दौड़ लगाते नजर आए। लोगों को सभा में रोकने के लिए अधिकारी-कर्मचारियों को काफी मशक्कत करना पड़ी।

– जयस प्रदेशाध्यक्ष भाजपा में शामिल

इधर लोकसभा चुनावों से पहले भाजपा में शामिल होने का क्रम लगातार जारी है। धार जिले की राजनीति में आदिवासी वर्ग में अपनी मजबूत पैठ रखने वाले जयस यानी जय आदिवासी युवा संगठन के प्रदेशाध्यक्ष लालसिंह बर्मन ने मुख्यमंत्री की मौजूदगी में बुधवार को भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली। उन्होंने आदिवासीहित में किए जा सरकार के कामों को गिनाते हुए भाजपा से जुडऩे की बात कही। उन्होंने कहा कि जयस एक सामाजिक संगठन है जो समाज के लिए काम करता है। जयस प्रदेशाध्यक्ष बर्मन ने मनावर विधायक डॉ. हीरालाल अलावा को लेकर कहा कि हम लोगों ने जयस के माध्यम से उनको वहां तक पहुंचाया है, लेकिन वे कांग्रेस पार्टी के गुलाम हो गए हैं।

-पीएम का कार्यक्रम खत्म होने के बाद पहुंचे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सूरज ऐप लांच कार्यक्रम सीधे दिल्ली से वर्चुअली टेलीकास्ट किया जा रहा था। इसमें मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को शामिल होना था, लेकिन सागर से धार पहुंचने में मुख्यमंत्री डॉ. यादव को वक्त लग गया। ऐसे में वे शाम ५.०७ बजे मंच पर पहुंचे, तब तक प्रधानमंत्री का कार्यक्रम खत्म हो चुका था। इस कारण मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने अपना भाषण दिया और कार्यक्रम को खत्म करना पड़ा।

-छावनी बना ग्राउंड, पुलिस की पुख्ता व्यवस्था

इधर मुख्यमंत्री डॉ. यादव की सभा को लेकर पूरे क्षेत्र को छावनी में तब्दील कर दिया गया था। सभा स्थल पर प्रवेश सिर्फ एक ही गेट से दिया गया। पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के चलते आम राहगीरों को भी परेशान होना पड़ा। घोड़ा चौपाटी से टीवीएस शोरूम के सामने तक व एसपीडीए ग्राउंड रोड पूरी तरह ब्लॉक किया गया था। इस कारण वाहनों की आवाजाही कुछ देर के लिए बंद भी गई थी।

बॉक्स

-वर्तमान सांसद गायब, कांग्रेस से आए राजूखेड़ी नजर आए

मंचीय कार्यक्रम के दौरान भाजपा के तमाम बड़े नेता मौजूद थे। मंच पर जब मुख्यमंत्री डॉ. यादव तमाम नेताओं का अभिवादन करते हुए उनका ले रहे थे, तब सांसद छतरसिंह दरबार का भी नाम पुकारा गया, लेकिन सांसद मौजूद नहीं थे। ऐसे में सीएम डॉ. यादव ने कहा कि कहां है हमारे सांसद? कार्यक्रम में पूर्व मंत्री राजवर्धन दत्तीगांव भी नहीं थे। विधानसभा चुनाव में हार के बाद पूर्व मंत्री दत्तीगांव भूमिगत हैं। लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री के धार दौरे पर भी दत्तीगांव कार्यक्रम में शामिल नहीं थे। वहीं कांग्रेस से भाजपा में आए पूर्व सांसद गजेंद्रसिंह राजूखेड़ी सहित अन्य नेता मौजूद थे।