धार.
ऐतिहासिक भोजशाला में हिंदू समाज को पूजा का अधिकार देने व मां वाग्देवी की प्रतिमा स्थापित करने को लेकर इंदौर हाईकोर्ट में सोमवार को सुनवाई हुई। हिंदू फ्रंट फॉर जस्टिस संस्था की तरफ से प्रस्तुत याचिका पर सुनवाई के बाद हाईकोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है।
हिंदू फ्रंट फॉर जस्टिस की तरफ से हरिशंकर जैन, विष्णुशंकर जैन व रंजना अग्निहोत्री पक्षकार है। सुनवाई के लिए संस्था से जुड़े पक्षकार विष्णुशंकर जैन भी हाईकोर्ट पहुंचे थे। हाईकोर्ट द्वारा सभी पक्षकारों को नोटिस जारी किए गए थे। इसके चलते हाईकोर्ट में आवेदन दिया गया थाए जिसमें सभी पक्षकारों से जवाब प्रस्तुत करवाने के लिए निर्देशित करने का आग्रह हाईकोर्ट के समक्ष किया था। सोमवार को सभी पक्षकार भारत सरकारए पुरातत्व विभाग व भोजशाला समिति, कमाल मौला सोसायटी की तरफ से जवाब प्रस्तुत किए गए। इसके बाद याचिकाकर्ताओं द्वारा दिए गए आवेदन पर सुनवाई हुई।
यह है मांग
संस्था हिंदू फ्रंट फॉर जस्टिस की तरफ से दायर याचिका में ऐतिहासिक भोजशाला हिंदुओं को देने की मांग की गई है। मुस्लिम पक्ष को नमाज पढऩे से रोकने की प्रार्थना की है।
याचिकाकर्ता हिंदू फ्रंट फॉर जस्टिस की अध्यक्ष रंजना अग्निहोत्री व कुलदीप तिवारी व धार निवासी आशीष जनक, आशीष गोयल, मोहित गर्ग, सुनील सारस्वत, रोहित खंडेलवाल ने यह याचिका दाखिल की है।
33 फोटो व अन्य साक्ष्य पेश किए
भोजशाला की 33 फोटो दाखिल की गई हैं। इसमें देवी-देवताओं के चित्र व संस्कृत के श्लोक लिखे हुए हैं। याचिका में मां वागदेवी की प्रतिमा लंदन स्थित संग्रहालय से वापस लाने की मांग भी की गई है।
सुनवाई के बाद फैसला सुरक्षित
याचिकाकर्ता आशीष गोयल ने बताया कि भोजशाला सुनवाई सोमवार को हुई। इसमें सभी पक्षकारों की तरफ से जवाब प्रस्तुत कर दिया गया है। संस्था की तरफ से आवेदन किया गया था कि ज्ञानवापी की तर्ज पर भोजशाला परिसर का भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण इकाई यानी एएसआई से सांइटिफिक सर्वे करवाया जाएगा। गोयल ने बताया कि इससे स्पष्ट हो जाएगा कि इस इमारत का स्ट्रक्चर क्या है। हाईकोर्ट ने सुनवाई के बाद फैसला सुरक्षित रखा है।
इसलिए है विवाद
सदियों से चले आ रहे भोजशाला विवाद का निपटारा आज तक नहीं हो पाया है। यहां पर मंगलवार को हिंदू समाज हनुमान चालिसा का पाठ कर पूजन करता है व बसंत पंचमी पर सूर्योदय से सूर्यास्त तक पूजन.अर्चन करने की अनुमति है। जबकि शुक्रवार को मुस्लिम पक्ष को नमाज पढ़ता है।