8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

धार

video news -आदिवासी, दलित, किसानों को न्याय दिलाने लड़ता रहूंगा: राहुल

न्याय यात्रा: बदनावर की सभा में राहुल गांधी को सुनने उमड़ी भीड़ -अपने भाषणों में केंद्र और राज्य सरकार पर साधा निशाना

Google source verification

धार

image

Binod Singh

Mar 07, 2024

धार/ बदनावर. लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस एक्शन में आ गई है। बुधवार को धार जिले के बदनावर में हुई आमसभा में कांग्रेस के तमाम बड़े नेताओं ने अपने भाषणों में आदिवासी, दलित और युवाओं के बहाने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा पर जमकर निशाना साधा। कांग्रेस के शीर्ष नेता राहुल गांधी ने अपने भाषण में भाजपा सरकार पर जमकर कटाक्ष किए। उन्होंने आदिवासी, दलित, किसानों के हक के लिए लड़ाई लड़ते रहने की बात कही। भाषण के दौरान उन्होंने भाजपा के केंद्र और राज्य सरकार पर कई आरोप लगाए। उन्हें सुनने के लिए आदिवासी अंचल से काफी संख्या में युवा आए थे। इस बीच कमलनाथ की अनुपिस्थति चर्चा का विषय रहा।

राहुल गांधी ने अपने भाषण में कहा कि देश में आज गरीब, आदिवासी, दलित और किसान परेशान हैं। जबकि अमीर व उद्योगपति मजे से जी रहे हैं। समाज के कुचले और दबे हुए लोगों को न्याय दिलाने के लिए भारत जोड़ो न्याय यात्रा निकाली जा रही है। हम यह लड़ाई आगे भी इसी प्रकार लड़ते रहेंगे। सभा में राहुल गांधी को सुनने के लिए मालवा-निमाड़ के धार, झाबुआ, खरगोन, बड़वानी जिलों सहित ग्रामीण क्षेत्रों से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व लोग पहुंचे थे।-मोदी झूठों के सरदार हैं: खड़गे

सभा के दौरान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि देश में पिछले 45 सालों में जितनी बेरोजगारी और महंगाई नहीं बढ़ी, उतनी मोदी के दस सालों के कार्यकाल में बढ़ी है। अमीर-गरीबी की खाई को मोदी कम नहीं कर पाए। आज कल एक नारा चल रहा है मोदी की गारंटी। काहे की गारंटी..। जिनका काम झूठ बोला ना है। एक बार नहीं बार-बार बोलते हैं। मोदी झूठों का सरदार हैं। पिछले दस सालों में झूठ बोलने के अलावा कोई काम नहीं किया है। हर साल दो करोड़ युवाओं को नौकरी देने और किसानों की आय दोगुना करने की उनकी घोषणा भी झूठी निकली। ये सत्ता के लिए चुनाव लड़ते और कांग्रेस गरीब, आदिवासी और किसानों के अधिकारों की सुरक्षा के लिए लड़ रही है।-मप्र में हर तरफ गड़बड़ी, भगवान के नाम पर कर दिए घोटाले

खड़गे ने कहा कि मप्र में आज हर तरफ गड़बड़ी मची हुई है। शिवराज सिंह चौहान के समय तो मप्र में व्यापमं घोटाला, पटवारी भर्ती फर्जीवाड़ा हुआ जो देश में कही नहीं हुआ। इन्होंने तो भगवान के नाम पर भी उज्जैन में महाघोटाला कर दिया। गृहमंत्री अमित शाह को लेकर खड़गे ने कहा कि भाजपा के लोगों को दूसरे दलों के नेता बेईमान और भ्रष्ट दिखाई देते हैं, लेकिन जब यही नेता भाजपा में चले जाते हैं, तो ईमानदार हो जाते हैं। मैं पूछता हूं शाह के पास ऐसी कौन सी वॉशिंग मशीन में करप्ट भी क्लीन हो जाता है।

-मुख्यमंत्री प्रदेश के कम, उज्जैन के नेता बनकर रह गए

उमंग सिंघार: नेता प्रतिपक्ष सिंघार ने युवाओं की बेरोजगारी और पटवारी भर्ती घोटोल का मुद्दा उठाते हुए राज्य सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि डॉ. मोहन यादव जब से मुख्यमंत्री बने हैं, तब से उनका ध्यान प्रदेश की तरफ कम और उज्जैन पर ज्यादा है। ऐसा लगात है, जैसे प्रदेश की राजधानी भोपाल नहीं उज्जैन है। हम तो उन्हें मुख्यमंत्री नहीं मानते, क्योंकि वह सीएम कम और उज्जैन के महापौर दिखाई देते हैं। भाजपा किसान और युवाओं की बात नहीं करना चाहती। हाल ही में प्रदेश में ओला-पाला से किसानों की फसलें खराब हुई है। लेकिन एक भी किसान को मुआवजा नहीं दिया। ये सिर्फ वोट लेना जानते हैं।

आज युवा रोजगार चाहता है, जो सरकार के पास नहीं

विक्रांत भूरिया: यूथ कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष विक्रांत भूरिया ने कहा कि युवा रोजगार चाहता हैं, जो सरकार के पास नहीं है। मैं खुद भी प्रतियोगी परीक्षा पास कर डॉक्टर-सर्जन बना हूं। जब कोई युवा प्रतियोगी परीक्षा देता हैं, तो वह अकेला नहीं देता, पूरा परिवार परीक्षा देता हें। मप्र में एक कहावत चल रही है, यहां एक्जाम सेंटर से डर नहीं लगता, घोटालों से डर लगाता है। कोई परीक्षा कब होगी, उसका रजिल्ट कम आएगा, इसके लिए घोटाला हो जाता है।

-डॉ. यादव पर्ची से निकले मुख्यमंत्री: पटवारी

जीतू पटवारी:-प्रदेश अध्यक्ष पटवारी ने कहा कि इस समय देश में जो भी व्यक्ति प्रधानमंत्री और भाजपा का विरोध करता हैं, उसके घर ईडी, सीबीआई और इनकम टैक्स का छापा पड़ जाता है। राहुल गांधी ऐसे नेता है, जो इस प्रकार की कार्रवाई से नहीं डरते। पटवारी ने भी मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि मप्र के इतिहास में पहली बार हुआ जब कोई पर्ची से मुख्यमंत्री बना। मुख्यमंत्री विधायक दल चुनकर बनता है। मोदी के इशारे पर यादव चलते हैं।

कमलनाथ को छोड़ सभी नेता रहे मौजूद

आयोजन के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और उनके बेटे नकुलनाथ की अनुपस्थित चर्चा का विषय रही। दोनों को छोड़ पार्टी के सभी बड़े नेता मौजूद रहे। यहां तक की मंच पर लगे फ्लेक्स और बैनर पोस्टर और कटआउट में भी उनकी फोटो नहीं थे। इस दौरान दिल्ली के संगठन मंत्री केसी वेणुगोपाल, वरिष्ठ नेता जयराम रमेश, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजयसिंह, सज्जनसिंह वर्मा, अरुण यादव, कांतिलाल भूरिया, मीनाक्षी नटराजन, धार लोकसभा प्रभारी रवि जोशी आदि मौजूद थे। अंत में आभार बदनावर विधायक भंवरसिंह शेखावत ने माना।