शुक्रवार के दिन सूर्यास्त से लकेर रात 12 बजे के बीच जप लें इनमें से कोई भी एक लक्ष्मी मंत्र। जप करते समय माता लक्ष्मी की तस्वीर या मूर्ति के सामने गाय के घी एक दीपक जलाकर रखें। इस उपाय को लगातार 3 शुक्रवार करना है। माता की कृपा और इन चमत्कारी लक्ष्मी मंत्रों में से किसी एक मंत्र का जप करने से एक साथ सैकड़ों मनोकामना पूरी हो जाएगी।