राजस्थान के धौलपुर (Dholpur)जिले से वैष्णो देवी माता के दर्शन के लिए गए पांच युवक जम्मू-कश्मीर (JammuKashmir Flood)में भारी बारिश के बीच हुए लैंडस्लाइड में बह गए. जानकारी के मुताबिक, दो युवकों ने जैसे-तैसे एक पेड़ के सहारे अपनी जान बचाई. हालांकि, उनके साथ वैष्णो देवी गए तीन अन्य लोग लैंडस्लाइड के साथ आए पानी के तेज बहाव में बह गए.