9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डूंगरपुर

video: पुलिस के हत्थे चढ़े दुल्हन के सौदागर

- शादी कराने के बहाने लड$की दिखाकर रुपए ऐंठने वाली गैंग का खुलासा - दो आरोपी गिरफ्तार जालौर के युवक से ठगे थे 70 हजार रुपए

Google source verification

डूंगरपुर.
शादी कराने के बहाने लड़कियों दिखाकर लोगों को धोखे में रखक रुपए ऐंठने वाली गैंग का खुलासा करते हुए कोतवाली पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों ने जालौर के एक युवक को झांसा देकर 70 हजार रुपए की ठगी की थी।

यह था मामला

जालौर जिले के रामसिन थानांतर्गत तवाब फला मेघवालों का वास निवासी रमेश पुत्र करता मेघवाल ने गत दिनों कोतवाली थाने में प्रकरण दर्ज कराया था। इसमें बताया कि अभियुक्त अनिल कुमार ने शादी कराने के लिए लड$की दिखाने के बहाने लड$की के फोटो भेजे। प्रार्थी को अपने से साथ अहमदाबाद से 07 जून 22 को डूंगरपुर लेकर आया तथा यहां एक होटल में ठहराया। होटल में रूकवा कर उसके अन्य साथियों को बुलाकर अनिल, शंकर एवं विजयपाल नाम के लड$कों ने किसी अज्ञात लडकी को बुलवाया। शंकर ने उसे अपनी बहन बताकर शहर के गार्डन में ले जाकर प्रार्थी रमेश की लड$की से बात कराई। 1,50,000 रुपए में शादी कराने का सौदा तय कर शादी से पहले 70,000 रुपए मांगे। प्रार्थी ने उनकी बातों में आकर 70,000 रुपए अनिल के खाते में जमा करा दिए। इसके बाद प्रार्थी को होटल में रूकने का कह कर भाग गए।

यूं हुआ खुलासा

प्रकरण दर्ज होने पर जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल मीणा, वृत्ताधिकारी राकेश शर्मा के सुपरविजन में कोतवाली थानाधिकारी दिलीपदान के नेतृत्व में टीम गठित की गई। टीम ने आरोपियों की तलाश के लिए शहर डूंगरपुर में होटल से रिकार्ड प्राप्त कर सीसीटीवी फुटेज में हुलिये की पहचान कर संदिग्धों की तलाश की। आरोपीगणों के बैंक खाते का रिकार्ड एवं सीसीटीवी फुटेज प्राप्त कर घटनास्थल के आसपास चाय की थड़ी एवं दुकानदारों से गहनता से पूछताछ की। आखिरकार लांबाभाटड़ा फला चुण्डावाड़ा निवासी अनिल कुमार (२१) पुत्र हाजा कोटेड़ तथा मांडवा उपला फला निवासी विजयपाल (२८) पुत्र हुका कटारा को गिरफतार किया।

यूं करते थे वारदात

पुलिस ने बताया कि आरोपी अनिल मजदूरी का काम करता है। लोगों को शादी कराने का झांसा देकर मोबाइल पर लड़कियों के फोटो दिखाते हैं। सौदा तय होने के बाद आधी राशि पहले लेकर चंपत हो जाते हैं।

इस टीम को मिली सफलता

गैंग का खुलासा करने वाली टीम में थानाधिकारी सहित एसआई रामस्वरूप, हैडकांस्टेबल धर्मेंद्रङ्क्षसह, नवीनचंद्र, कांस्टेबल भोपालङ्क्षसह, मगनलाल व जगदीश शामिल रहे।

डूंगरपुर. शादी के नाम पर धोखाधड़ी करने के मामले में गिरफ्तार आरोपियों के साथ पुलिस दल।