डूंगरपुर.
छात्रसंघ चुनाव – २०२२ को लेकर जिले के चार महाविद्यालयों में मतदान शुक्रवार सुबह से शुरू हुआ। कोविड-19 के चलते दो वर्ष बाद हो रहे चुनावों को लेकर युवाओं का उत्साह देखते ही बन रहा था। सुबह से ही छात्रसंघ संगठनों के पदाधिकारी उत्साह के साथ महाविद्यालयों के बाहर नारेबाजी करते नजर आए। वहीं मतदान के लिए पहुंच रहे छात्र-छात्रों को रिझाने के लिए हर संभव कवायद की। मतगणना शनिवार सुबह दस बजे से होगी।
युवाओं का चुनाव, बड़े भी मैदान में
आज युवा अपने पसंद के उम्मीदवारों पर ठप्पा लगाएंगे। युवाओं का रुझान किसकी तरफ है यह शनिवार को मतगणना के साथ ही साफ हो जाएगा। जल्द ही प्रदेश में विधानसभा चुनाव भी है। ऐसे में राजनीति दल इन चुनावों को अपनी प्रतिष्ठा से जोड़ रहे हैं। अत: वह अपनी पूरी ताकत भी झौक रहे हैं। ऐसे में मतदाताओं की बाड़ेबंदी भी हो रही है। वहीं, मतदाताओं को तरह-तरह के प्रलोभनों से भी लुभाने के पूरे प्रयास किए जा रहे हैं। इधर, मतदान एवं मतगणना शांति पूर्वक पूर्ण कराने को लेकर महाविद्यालय प्रशासन की गुरुवार को स्टॉफ की बैठक लेते हुए गाइड-लाइन अनुसार चुनाव कराने पर चर्चा की। चुनाव प्रक्रिया में बरती जाने वाली सावधानियां भी बताई।
एसबीपी राजकीय महाविद्यालय डूंगरपुर
(छात्रा मतदाता : 2308, छात्र मतदाता : 2715 कुल मतदाता : 5023, पोङ्क्षलग बूथ : 12)
अध्यक्ष: तुषार (बीपीवीएम), पोपटलाल (एनएसयूआई), फाल्गुन (एसएफआई), गणेश (एबीवीपी) व बादामीलाल (निर्दलीय)
उपाध्यक्ष: केशवकुमारी (बीपीवीएम), कपिल (एसएफआई), धनपाल (एबीवीपी) एवं सुभाष (निर्दलीय)
महासचिव: निलेश (बीपीवीएम), जीवराम (एनएसयूआई), हिमांशु (एसएफआई), भावेश (एबीवीपी)
संयुक्त सचिव: सुनील (बीपीवीएम), लोकेश (एनएसयूआई), रेखा (एसएफआई), सोनिया (एबीवीपी)
वीकेबी राजकीय महाविद्यालय डूंगरपुर
(छात्रा मतदाता : 1112 पोङ्क्षलग बूथ : 03 )
अध्यक्ष: मीनाक्षी (बीपीवीएम), शिल्पा (एनएसयूआई), चंचल (एसएफआई), जया (एबीवीपी) व आशाकुमारी
उपाध्यक्ष: पायल (बीपीवीएम), रविना (एनएसयूआई), सीमा (एसएफआई), भाविका (एबीवीपी)
महासचिव: मनीषा (बीपीवीएम), कांता (एनएसयूआई), मीनाक्षी (एसएफआई), माया (एबीवीपी)
संयुक्त सचिव : राजेश्वरी (बीपीवीएम), अमीषा (एनएसयूआई), पायल (एसएफआई), ज्योति (एबीवीपी)
भीखा भाई राजकीय महाविद्यालय सागवाड़ा
(छात्रा मतदाता : 572, छात्र मतदाता : 283, कुल मतदाता : 855, पोङ्क्षलग बूथ : 03)
अध्यक्ष: शीला (बीपीवीएम), नरेश (राष्ट्रीय आदिवासी छात्र संघ), पायल (एनएसयूआई), अशोक (एबीवीपी)
उपाध्यक्ष: नीता (बीपीवीएम), विपिन (एनएसयुआई) व अश्विन (एबीवीपी)
महासचिव: राहुल (बीपीवीएम), हरिजयश्री (एनएसयुआई), मेघना (एबीवीपी)
संयुक्त सचिव : सुनील (बीपीवीएम), अजयकुमार (एनएसयुआई), शिल्पा (एबीवीपी)
राजकीय महाविद्यालय बिछीवाड़ा
(छात्रा मतदाता : 277, छात्र मतदाता : 131, कुल मतदाता : 408, पोङ्क्षलग बूथ : 01)
अध्यक्ष: शारदा (एनएसयुआई) व संजयकुमार (बीपीवीएम)
उपाध्यक्ष : ममता (एनएसयुआई) व शिल्पाकुमारी (बीपीवीएम)
महासचिव : प्रदीप (एनएसयुआई) व रीना (बीपीवीएम)
संयुक्त सचिव : खुश्बू (एनएसयुआई) व गोङ्क्षवद (बीपीवीएम)