डूंगरपुर. उत्तर पश्चिम रेलवे की ओर से उदयपुर-अहमदाबाद वाया डूंगरपुर आमान परिवर्तन कार्य पूर्ण होने के बाद लगातार बढ़ते यात्री भार को देखते हुए टे्रक को नई तकनीकी से तालमेल कराने में रेलवे महकमा जुटा हुआ है। उदयपुर अहमदाबाद टे्रक के बीच इलेक्ट्रीफिकेशन एवं अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत चल रहे कार्यों के निरीक्षण के लिए बुधवार को अधिकारियों का जत्था डूंगरपुर पहुंचा। उत्तर पश्चिमी रेलवे खण्ड अंतर्गत अजमेर मण्डल के प्रबंधक (डीआरएम) आलोक अग्रवाल, वरिष्ठ मण्डल इंजीनियर समन्वयक संदीप जैन एवं वरिष्ठ मण्डल वाणिज्यिक प्रबंधक बीसीएस चौधरी अधीनस्थ अधिकारियों के दल के साथ विभिन्न रेलवे स्टेशनों का निरीक्षण करते हुए दोपहर बाद डूंगरपुर स्टेशन पहुंचे। यहां उन्होंने करीब ढाई घंटे तक सघन निरीक्षण करते हुए हर कार्य को बहुत बारीकी से देखते हुए आवश्यक सुधार के निर्देश भी दिए तथा भविष्य की संभावनाओं के अनुरुप कार्य को मूर्तरुप देने के निर्देश दिए। दोपहर करीब ढाई बजे वह बिछीवाड़ा होते हुए हिम्मतनगर स्टेशन पहुंचे। इससे पूर्व उन्होंने उदयपुर, उमराव, जयसमंद, सेमारी रेलवे स्टेशन का भी निरीक्षण यान से मुआयना किया।
निर्माण कार्यों का निरीक्षण कर दिए निर्देश
अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत देश के चयनित 508 रेलवे स्टेशनों में शामिल डूंगरपुर रेलवे स्टेशन पर भी साढ़े 18 करोड़ के विकास कार्य चल रहे हैं। इसका शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने छह अगस्त 2023 को किया था। अधिकारियों के दल ने इस योजना के तहत हो रहे पक्के एवं तकनीकी कार्यों का भी निरीक्षण करते हुए गुणवत्ता युक्त कार्य करने के निर्देश दिए। अधिकारियों ने अलग-अलग प्रवेश और निकास द्वार के साथ सर्कुलेटिंग क्षेत्र का विकास, ऑटो, दोपहिया और चार पहिया वाहनों के लिए अलग-अलग पार्किंग, प्रवेश कक्ष, कोच इंडिकेशन बोर्ड, पुरुषों और महिलाओं के लिए अलग शौचालय के साथ बेहतर सुविधायुक्त प्रतीक्षा कक्ष, नया वीआईपी कक्ष, नया बुकिंग कार्यालय, संपूर्ण स्टेशन भवन के आंतरिक भाग का सुधार, स्टेशन भवन के अग्रभाग का सुधार, अतिरिक्त प्लेटफार्म शेल्टर, दिव्यांगजनों के लिए सुविधाओं के साथ नए शौचालय ब्लॉक और पानी बूथ, बेहतर साइनेज, बेहतर फर्नीचर, 12 मीटर चौड़ा फुटओवर ब्रिज और लिफ्ट की स्थापना आदि कार्यों को जल्द पूर्ण करने के बारे में कहा। यह कार्य पूर्ण होते ही रेलवे स्टेशन हेरिटेज लुक में नजर आएगा।