डूंगरपुर. घर-परिवार से दूर सीमाओं की रक्षा करने वाले देश के जांबाज सैनिकों के लिए स्नेह की डोर सजाने वाली बहनों के लिए बुधवार का दिन यादगार रहा। देश के सैनिकों के लिए रक्षासूत्र तैयार कर पत्रिका के माध्यम से भेजने वाली बहनों को पुरस्कृत किया गया। आयोजन था राजस्थान पत्रिका की ओर से चलाए गए रक्षकों को राखी कार्यक्रम का। शहर के शहीद पार्क के पास स्थित गहना ज्वेलर्स शोरूम में हुए कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सेना के ईसीएचएस पॉलिक्लिनिक के कर्नल कैलाशचंद्र शर्मा रहे। अध्यक्षता गहना ज्वेलर्स के संस्थापक अशोक शाह ने की। विशिष्ट अतिथि गहना ज्वेलर्स के प्रोपाइटर रियंक शाह व डा. प्रियंक शाह रहे। कार्यक्रम में गहना ज्वेलर्स की ओर से रक्षकों के लिए राखियां देने वाली बहनों एवं स्वयंसेवी संगठनों को उपहारों के साथ ही गिफ्ट वाउचर दिए गए। प्रारम्भ में पत्रिका के ब्यूरो प्रभारी वरुण भट्ट ने पत्रिका के अभियान की जानकारी देते हुए सेवा प्रकल्पों के बारे में बताया।
पत्रिका का नहीं कोई सानी
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कर्नल कैलाशचन्द्र शर्मा ने कहा कि पत्रिका के माध्यम से बहनों ने राखियां बनाकर सैनिकों को भेजी। इससे अपनत्व का अहसास हुआ है। सैनिक घर-परिवार से दूर रहकर अवाम की रक्षा करते हैं। पर, पत्रिका सालों से यहां की बहनों को जागृत कर राखियां प्रेषित कर रहा है। यह अनुकरणीय पहल है। विशिष्ट अतिथि रियंक शाह ने कहा कि सामाजिक सरोकारों में पत्रिका का कोई सानी नहीं है। देश के जांबाज सैनिकों के लिए हमारा यह कर्तव्य बनता है कि हम उनके लिए कुछ न कुछ करते रहे। पत्रिका के अभियान से जुड़ कर सुखद अनुभव हुआ है।
ये भी हुए शामिल
पॉलोक्लीनिक के डा. अरविंद शर्मा, रेड क्रॉस सोसायटी से पद्मेश गांधी, हर्षवर्धन जैन, पुष्पेन्द्रसिंह व शीतल भट्ट, मातृ शक्ति ग्रुप के प्रवीण श्रीमाल, नीता जोशी, शीतल भट्ट, चन्द्रिका पटेल, निर्मला कलाल, विप्र फाउण्डेशन महिला प्रकोष्ठ से रोशनी पण्ड्या, मनीषा पण्ड्या, अरुणा पण्ड्या, रजनी शर्मा, अल्का रावल, मन की उड़ान संस्थान की निदेशिका कामना चौबीसा, महावीर इंटरनेशनल वीरा क्लब की सचिव पुष्पक जैन व रेखा गोठी आदि शामिल हुए।