9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डूंगरपुर

‘जमीन से जुड़े कार्यकर्ता को दी जाएगी टिकट, जल्द करेंगे घोषणा ’

डूंगरपुर जिले की चौरासी विधानसभा के उपचुनाव को लेकर राजनीतिक दलों ने सक्रियता बढ़ा दी हैं। इसी के तहत गुरुवार को भाजपा के प्रदेश प्रभारी राधा मोहनदास अग्रवाल जिले के दौरे पर रहे। यहां पत्रकारों से बातचीत में अग्रवाल ने कहा कि उपचुनाव की घोषणा हो चुकी हैं। चुनाव की तैयारियों को संगठनात्मक रूप से अंतिम रूप देने के लिए जिले के दौरे पर आया हुआ हूं। अग्रवाल ने कहा कि परििस्थतियां बदल चुकी है। यहां के मतदाता, कार्यकर्ता बदल चुके हैं, उनका उत्साह बढ़ गया हैं। ऐसे में उपचुनाव को लेकर हम जल्द ही उम्मीदवार की घोषणा करेेंगे। जमीन से जुड़े कार्यकर्ता को टिकट देंगे।

Google source verification

डूंगरपुर

जिले की चौरासी विधानसभा के उपचुनाव को लेकर राजनीतिक दलों ने सक्रियता बढ़ा दी हैं। इसी के तहत गुरुवार को भाजपा के प्रदेश प्रभारी राधा मोहनदास अग्रवाल जिले के दौरे पर रहे। यहां पत्रकारों से बातचीत में अग्रवाल ने कहा कि उपचुनाव की घोषणा हो चुकी हैं। चुनाव की तैयारियों को संगठनात्मक रूप से अंतिम रूप देने के लिए जिले के दौरे पर आया हुआ हूं। अग्रवाल ने कहा कि परििस्थतियां बदल चुकी है। यहां के मतदाता, कार्यकर्ता बदल चुके हैं, उनका उत्साह बढ़ गया हैं। ऐसे में उपचुनाव को लेकर हम जल्द ही उम्मीदवार की घोषणा करेेंगे। जमीन से जुड़े कार्यकर्ता को टिकट देंगे। इससे पूर्व भाजपा के पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया। इसके बाद उन्होंने भाजपा जिलाध्यक्ष हरीश पाटीदार सहित अन्य पदाधिकारियों से चर्चा की। प्रदेश प्रभारी शुक्रवार को भी विभिन्न मंडलों के कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे।

बूथ को मजबूत करने का आह्वान

दो दिवसीय दौरे के पहले दिन अग्रवाल ने पीठ सलारेश्वर, कुआं, चिखली मंडल की बैठक ली। पीठ कस्बे के विद्यानिकेतन मावि भाजपा पीठ सलारेश्वर मंडल कार्यकर्ताओं की बैठक में केबिनेट मंत्री बाबूलाल खराड़ी की मौजूदगी में अग्रवाल ने कहा कि संगठन सर्वोपरि है। देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आगे बढ़ रहा हैं। बैठक में कार्यकर्ताओ से संगठनात्मक चर्चा के साथ अपने-अपने बूथ को मजबूत करने का आव्हान किया। वही उपचुनाव में जीत का मन्त्र भी दिया। दौरे के दौरान प्रदेश प्रभारी चुनावी मुद्दों को लेकर भी फीडबैक लिया। इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने चौरासी विधानसभा क्षेत्र के डामोर क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली 27 पंचायतों में से किसी कार्यकर्ता को टिकट देने की मांग उठाई।

इस अवसर पर पूर्व मंत्री सुशील कटारा, प्रदेश मंत्री अनिता कटारा, जिला प्रभारी कमलेश पुरोहित, मंडल अध्यक्ष गोविंदराम पाटीदार, प्रदेश महामंत्री मुकेश दाधीच, बंशीलाल कटारा, चौरासी विधानसभा प्रभारी महेश शर्मा, हकरू मईड़ा राजेश पाटीदार, कल्पेश भारती मौजूद रहे। संचालन मंडल महामंत्री देवेंद्र सिंह सोलंकी ने किया।