डूंगरपुर. नियमितीकरण सहित अन्य मांगों को लेकर पंचायत सहायकों ने गुरुवार को कलक्ट्रेट के बाहर अनूठा प्रदर्शन किया। सरकार को वादा याद दिलाने के लिए पंचायत सहायक कलक्टे्रट के बाहर मुर्गा बने और नारेबाजी की। इसके बाद जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा।
इससे पूर्व पंचायत सहायक संघ जिला डूंगरपुर की बैठक नया महादेव मंदिर में जिलाध्यक्ष जितेंद्र मेहता की अध्यक्षता में हुई। जिला प्रवक्ता घनश्याम सिंह वाजेडा ने बताया कि डूंगरपुर विद्यार्थी मित्र पंचायत सहायक संघ ने कलेक्ट्री तक नारे लगाते हुए पैदल मार्च किया। कलेक्ट्री के आगे मुर्गा बनकर प्रदर्शन किया। अंत में मुख्यमंत्री एवं मुख्य सचिव के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।
यह रखी मांगे
ज्ञापन में पंचायत सहायकों को संविदा सेवा नियमों के अंदर अडॉप्ट कर नियमितीकरण करने एवं नगर पालिका से प्रभावित हुए पंचायत सहायकों को भी सेवा नियमों में शामिल करते हुए जुलाई माह करने की मांग रखी। साथ ही ऐसा नहीं होने पर अगस्त माह से आंदोलन की चेतावनी दी। इस दौरान राजेंद्रसिंह लिमडी, नरेश भटञ्चट, नयनेश रोत, नितेश जोशी, सुनील जोशी, रामचंद्र अहारी, भूपेंद्रसिंह, कांतिलाल वागदरी, हितेंद्रपालसिंह, रमनलाल पारगी, धूलचंद, मुकेश पंड्या, दिलीप वर्मा, , गजेंद्र उपाध्याय, ज्योति जोशी, स्मिता जोशी, पायल पंड्या, मंजुला पाटीदार, ममता उपाध्याय आदि मौजूद रहे।