दुर्ग। दुर्ग शहर के हरना बांधा तकिया पारा क्षेत्र में गुरुवार को पागल सांड ने उत्पात मचाया। आवारा कुत्तों के काटने से एक सांड पागल हो गया। फिर बेकाबू होकर इधर-उधर भागने लगा। जिससे लोगों में भगदड़ मच गई। जानकारी के अनुसार सांड को आवारा कुत्ते ने काट लिया था। कुत्ते के काटने से वह पागल हो गया। पागल सांड के उत्पात के कारण इलाके में दहशत फैल गई । जानकारी मिलने पर निगम का अमला पहुँच कर कड़ी मशक्कत के बाद टीम ने पागल सांड पर काबू पाया।