Chhattisgarh Durg Accident: छत्तीसगढ़ के दुर्ग (Durg Bus Accident) जिले में मंगलवार शाम को एक बस मुरम मिट्टी की खदान में गिर गई। इस घटना में अब तक 12 लोगों की मौत (12 Dead in Durg Accident)हो गई और 20 से अधिक घायल हो गए। पुलिस अधीक्षक (छावनी क्षेत्र) हरीश पाटिल ने कहा कि ये दुर्घटना रात करीब साढ़े आठ बजे कुम्हारी पुलिस थाना क्षेत्र(Durg Accident) के अंतर्गत खपरी गांव के पास हुई। दुर्ग जिले के एसपी जितेंद्र शुक्ला (Durg SP jitendra Shukla)ने कहा कि मंगलवार रात लगभग 8.30 बजे डिस्टलरी कंपनी में काम करने वाले कामगार अपनी शिफ्ट खत्म होने के बाद घर जा रहे थे।