दुर्ग. संविलियन नहीं मिलने से नाराज सहायक शिक्षकों ने सरकार के खिलाफ सीधे तौर पर मोर्चे का ऐलान कर दिया है। मंगलवार को शिक्षकों ने धरना प्रदर्शन किया और संविलियन नहीं दिए जाने पर चुनाव में सरकार के बहिष्कार का ऐलान किया। शिक्षक नेताओं ने कहा कि संविलियन नहीं मिला तो प्रदेश के एक लाख 9 हजार सहायक शिक्षक परिवार सत्ताधारी दल को वोट नहीं करेगा। शिक्षकों ने इस संबंध में मुख्यमंत्री के नाम कलक्टर को ज्ञापन भी सौंपा।
प्रदेश में सहायक शिक्षक एलबी व पंचायत संवर्ग शिक्षकों की संख्या 1 लाख 9 हजार
छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के नेताओं का कहना था कि सहायक शिक्षक एलबी व पंचायत संवर्ग शिक्षकों की प्रदेश में 1 लाख 9 हजार संख्या है। जो संविलियन में वर्ष बंधन व वेतन विसंगति से नाराज है। इन समस्याओं के दूर नहीं होने से आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। धरना व रैली में फेडरेशन के प्रांतीय उपसंचालक लेखपाल सिंह चौहान, दुष्यंत कुमार के अलावा बड़ी संख्या सहायक शिक्षक शामिल हुए।
जोगी कांग्रेस ने दिया समर्थन
सहायक शिक्षकों की मांग का जोगी कांग्रेस ने समर्थन किया है।विधानसभा प्रत्याशी प्रताप मध्यानी सहायक शिक्षकों के धरना व रैली में शामिल हुए और समर्थन की घोषणा की। उन्होंने कहा कि जोगी कांग्रेस की सरकार बनी तो सहायक शिक्षकों की मांग तत्काल पूरी की जाएगी।
सहायक शिक्षकों ने यह रखी मांग
0 संविलियन कर 5200-2400 के आधार पर वेतनमान।
0 पदोन्नति से वंचित सहायक शिक्षक एलबी को प्रथम नियुक्ति तिथि से 10 वर्ष के सेवा के बाद प्रथम क्रमोन्नति, समयमान, उच्च वेतनमान, 20 वर्ष बाद द्वितीय क्रमोन्नत वेतनमान, समयमान, उच्च वेतनमान के साथ सातवें वेतनमान का लाभ
0 संविलियन के लिए 8 वर्ष की सेवावधि की बाध्यता समाप्त कर नियुक्ति से संविलियन का लाभ
0 मृत शिक्षाकर्मियों के आश्रित परिजन को अनुकंपा नियुक्ति
