31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शिक्षा

अपराध रोकने में थिंक टैंक के रूप में काम करें पुलिस विश्वविद्यालय: राज्यपाल

सरदार पटेल पुलिस, सुरक्षा एवं दाण्डिक न्याय विश्वविद्यालय का तीसरा दीक्षांत समारोह जोधपुर. सरदार पटेल पुलिस, सुरक्षा एवं दाण्डिक न्याय विश्वविद्यालय का तीसरा दीक्षांत समारोह सोमवार को यहां करवड़ स्थित आयुर्वेद विवि के सभागार में आयोजित किया गया। समारोह की अध्यक्षता करते हुए कुलाधिपति व राज्यपाल कलराज मिश्र ने कहा कि पुलिस विवि का संविधान […]

Google source verification

सरदार पटेल पुलिस, सुरक्षा एवं दाण्डिक न्याय विश्वविद्यालय का तीसरा दीक्षांत समारोह

जोधपुर. सरदार पटेल पुलिस, सुरक्षा एवं दाण्डिक न्याय विश्वविद्यालय का तीसरा दीक्षांत समारोह सोमवार को यहां करवड़ स्थित आयुर्वेद विवि के सभागार में आयोजित किया गया। समारोह की अध्यक्षता करते हुए कुलाधिपति व राज्यपाल कलराज मिश्र ने कहा कि पुलिस विवि का संविधान पार्क बजट के अभाव में अटका हुआ था लेकिन अब बजट मिल गया है। ऐसे में संविधान पार्क को जल्द से जल्द बनाना चाहिए।

राज्यपाल मिश्र ने कहा कि प्रदेश के लगभग सभी विश्वविद्यालयों में संविधान पार्क बन चुका है। पुलिस विवि में ही बाकी था। उन्होंने विश्वविद्यालय को अपराध रोके जाने के लिए ‘थिंक-टैंक’ के रूप में काम करने, अपराध विज्ञान से जुड़े विभिन्न अनुशासनों में उत्कृष्ट शोध और प्रभावी पुलिस शिक्षण के लिए कार्य करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि अपराध विज्ञान के शिक्षण में नवाचार का भी यह विश्वविद्यालय देश-विदेश का बड़ा केन्द्र बनें।

स्मार्ट पुलिसिंग की जरूरत
राज्यपाल ने अपराधों की बदलती प्रवृत्तियों के मद्देनजर स्मार्ट पुलिसिंग की जरूरत बताई। उन्होंने कहा कि अपराधी तकनीक में अधिक पारंगत हो गए हैं और उनके पास ऐसी आधुनिक चीजें है तो शायद पुलिस के पास भी नहीं है। उन्होंने पुलिस विवि को बदलते समय के अनुरुप पाठ्यक्रम में बदलाव करने, आधुनिक शोध करने और प्रशिक्षण का नया प्रोटोकॉल तैयार करने की बात कही।

204 को डिग्री, 6 विद्यार्थियों को पहली बार पीएचडी
कार्यक्रम में राज्यपाल ने 204 विद्यार्थियों की उपाधियां अनुमोदित की। पहली बार 6 विद्यार्थियों को पीएचडी की डिग्री दी गई है। समारोह में 10 दीक्षार्थियों को गोल्ड मेडल प्रदान किए गए, जिसमें चेतन्य कुन्द्रा को एमटेक (साइबर सिक्योरिटी) वर्ष 2020-22 के लिए और काजल को एमएससी क्रिमिनोलॉजी एंड पुलिस स्टडीज वर्ष 2021-23 के लिए चांसलर्स गोल्ड मैडल मिला। समारोह में एमए व एमएससी क्रिमिनोलॉजी के 2022 व 2023 के 44 छात्र छात्राएं, एलएलएम क्रिमिनल लॉ के 2022 व 2023 के 15 विद्यार्थियों, एमटैक 2022 व 2023 के 27 विद्यार्थियों, बीए सिक्योरिटी मैनेजमेंट 2022 व 2023 के 55, बीए सोशियल साइंस के 2022 व 2023 के 57 छात्र छात्राओं की उपाधियं अनुमोदित की गई।

कुलपति ने पढ़ा प्रतिवेदन
समारोह में पुलिस विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. आलोक त्रिपाठी ने प्रतिवेदन पढ़ा। कार्यक्रम में संभागीय आयुक्त बीएल मेहरा, कलक्टर गौरव अग्रवाल, पुलिस महानिरीक्षक विकास कुमार, पुलिस आयुक्त राजेंद्र सिंह, कुलसचिव अतुल प्रकाश, विश्वविद्यालय की प्रबंध मण्डल व शैक्षणिक परिषद् के सदस्य, विभिन्न संकायों के सहअधिष्ठाता, शिक्षक, अधिकारी, उपाधि एवं पदक प्राप्त विद्यार्थी सहित उनके अभिभावक उपस्थित रहे।