दूसरी पार्टी को समर्थन देने पर अंतिम नतीजों के बाद फैसला करेंगे हमीरपुर से निर्दलीय उम्मीदवार आशीष शर्मा
हमीरपुर से निर्दलीय उम्मीदवार आशीष शर्मा का एक बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि वो अंतिम नतीजों का इंतजार कर रहे हैं। शुरुआती रुझानों में पहले वह आगे चल रहे थे, मगर अब पीछे हो गए हैं। उन्होंने कहा, "मैं अंतिम नतीजों का इंतजार कर रहा हूं और नतीजे आने के बाद कोई फैसला (किसी दूसरी पार्टी को समर्थन देने पर) लूंगा।"